in

इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी – India TV Hindi Today Sports News

इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
मोनांक पटेल

नॉर्थ अमेरिका टी20 कप के लिए USA के सेलेक्टर्स ने अमेरिकी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पिछले टी20 मैच से सात बदलाव किए हैं और युवा प्लेयर्स की स्क्वाड में एंट्री करवाई गई है। नॉर्थ अमेरिका टी20 कप में अमेरिका के टीम की जीतने की उम्मीद है। इसमें उसका मुकाबला बरमूडा,  बहामास और केमैन आइलैंड्स जैसी कम रैंकिंग वाली एसोसिएट्स टीमों से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का कप्तान मोनांक पटेल को बनाया गया है। वहीं जेसी सिंह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

PSL में खेल रहे हैं एंड्रीज गौस

एंड्रीज गौस ने अमेरिका की टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस समय वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया है। वहीं हरमीत सिंह और नोस्टुश केंजीगे को रेस्ट दिया गया है। स्टीफन विग को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

राहुल जरीवाला की तीन साल बाद हुई टीम में वापसी

एंड्रीज गौस की जगह टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए राहुल जरीवाला को टीम में वापस बुलाया गया है। जरीवाला की तीन साल बाद अमेरिकी टीम में वापसी हुई है। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी टीम के लिए पिछला मुकाबला साल 2022 में नामीबिया के खिलाफ खेला था। स्पिनर यासिर मोहम्मद को स्क्वाड में जगह मिली है। वह स्पिन विभाग की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ अखिलेश बोडुगम ने माइनर लीग में दमदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें पहली बार नेशनल टीम में एंट्री मिली है। 

पूर्व कप्तान के बेटे को मिली जगह

पूर्व यूएसए कप्तान सुशील नाडकर्णी के बेटे युवा तेज गेंदबाज आरिन नाडकर्णी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अनुभव लेने के लिए तैयार हैं। पिछले साल अक्टूबर में एक टूर गेम में नेपाल के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 14 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे और नेपाल के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। 

अमेरिका की टीम: 

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), राहुल जरीवाला, एरोन जोन्स, शायान जहांगीर, सैएत्जा मुक्कामाला, मिलिंद कुमार, संजय कृष्णमूर्ति, अली शेख, यासिर मोहम्मद, अखिलेश बोदुगम, वत्सल वाघेला, सौरभ नेत्रवलकर, अयान देसाई, आरिन नाडकर्णी

Latest Cricket News



[ad_2]
इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी – India TV Hindi

फूफा 51000 में और बाराती…अजब गजब है ये पान की दुकान यहां किराए पर मिलते हैं रिश्तेदार, सबसे महंगा कौन? Haryana News & Updates

फूफा 51000 में और बाराती…अजब गजब है ये पान की दुकान यहां किराए पर मिलते हैं रिश्तेदार, सबसे महंगा कौन? Haryana News & Updates

कौन हैं चीन के प्रोफेसर वांग झिचेंग, पीएम नरेंद्र मोदी ने की जिनकी जबरदस्त तारीफ – India TV Hindi Today World News

कौन हैं चीन के प्रोफेसर वांग झिचेंग, पीएम नरेंद्र मोदी ने की जिनकी जबरदस्त तारीफ – India TV Hindi Today World News