in

फूफा 51000 में और बाराती…अजब गजब है ये पान की दुकान यहां किराए पर मिलते हैं रिश्तेदार, सबसे महंगा कौन? Haryana News & Updates

फूफा 51000 में और बाराती…अजब गजब है ये पान की दुकान यहां किराए पर मिलते हैं रिश्तेदार, सबसे महंगा कौन? Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Barati on Rent: अंबाला की इस अनोखी दुकान पर मिलते हैं किराए पर बाराती, मामा से लेकर फूफा तक सबकी है तय रेट. जानिए कैसे शुरू हुई यह मजेदार परंपरा.

X

फूफा 51000 में और बाराती…अजब गजब है ये पान की दुकान यहां किराए पर मिलते हैं रिश्तेदार, सबसे महंगा कौन?

हाइलाइट्स

  • अंबाला में किराए पर मिलते हैं बाराती
  • फूफा जी का किराया ₹51,000 है
  • शादी के हर रिश्तेदार किराए पर उपलब्ध

शादी-ब्याह का सीजन हो और कोई जरूरी रिश्तेदार नाराज़ हो जाए तो परेशान होना लाज़मी है. मामा, फूफा, चाचा या जीजा. अगर इनमें से कोई भी बारात से कट जाए तो सारा माहौल फीका हो जाता है. लेकिन हरियाणा के अंबाला में इस चिंता का एक बेहद दिलचस्प हल मौजूद है. यहां की एक दुकान पर आपको सिर्फ पान या फास्ट फूड ही नहीं, किराए पर रिश्तेदार और बाराती भी मिलते हैं. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं.

अंबाला छावनी के बाजार में “बिहारी जी पान वाले” नाम की यह दुकान किसी आम दुकान से बिल्कुल अलग है. इसकी नींव 1961 में रखी गई थी, जब दुकान के संस्थापक पान का व्यवसाय करते थे. लेकिन समय के साथ जब उनके बेटे विकास बिहारी ने कारोबार संभाला तो दुकान का रूप भी बदल गया और यही बदलाव बना बारातियों को किराए पर देने का अनोखा कॉन्सेप्ट.

इस कहानी की शुरुआत तब हुई जब एक दोस्त उदासी में पान की दुकान पर पहुंचा. पूछने पर उसने बताया कि गांव में शादी थी, लेकिन चाचा की नाराज़गी की वजह से पूरी बारात लौट आई. तब बिहारी जी ने मज़ाक में कहा, “मुझे ही चाचा बना कर ले जाते.” यहीं से इस अनोखे आइडिया ने जन्म लिया.

अब इस दुकान पर आपको शादी के हर रिश्तेदार किराए पर मिल जाते हैं. घोड़ी के आगे नाचने वाले जोशीले बाराती, धीरे-धीरे चलने वाले बुज़ुर्ग दूल्हे के मामा, और सबसे महंगे किराए पर मिलने वाले “फूफा जी” जिनका किराया पूरे ₹51,000 है.

आज विकास बिहारी की अंबाला में दो दुकानें हैं, और एक नई ब्रांच चंडीगढ़ में भी शुरू की जा चुकी है. खाने-पीने के साथ अब यह दुकान शादी समारोहों के लिए सोशल बैकअप सर्विस भी बन चुकी है. रिश्तेदारों की गैरमौजूदगी अब किसी की शादी का मूड खराब नहीं कर सकती.

homeajab-gajab

फूफा 51000 में और बाराती…अंबाला का पान दुकान जहां किराए पर मिलते रिश्तेदार

[ad_2]

इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी – India TV Hindi Today Sports News

इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी – India TV Hindi Today Sports News