in

हाई सिक्योरिटी सेल में 5 बार नमाज पढ़ता है तहव्वुर राणा, रखी मांग-मुझे तीन चीजें दें – India TV Hindi Politics & News

हाई सिक्योरिटी सेल में 5 बार नमाज पढ़ता है तहव्वुर राणा, रखी मांग-मुझे तीन चीजें दें  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
तहव्वुर राणा ने मांगीं तीन चीजें

अमेरिकी जेल में कैद रहे  26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया है और उससे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार पूछताछ कर रही है। एनआईए ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी  हमलों की श्रृंखला की बड़ी साजिश की जांच के लिए राणा से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की। पूछताछ में उसने कई राज खोले। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के अंदर एक हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक तहव्वुर राणा के साथ “किसी भी अन्य गिरफ्तार व्यक्ति की तरह व्यवहार किया जा रहा है, साथ ही उसे कोई विशेष सुविधा भी नहीं दी जा रही है।” उसने सेल में तीन चीजें मांगी थी  और उसके अनुरोध पर उसे कुरान की एक प्रति दी गई है। एजेंसी मुख्यालय में उसके सेल में उसे प्रतिदिन पांच बार नमाज अदा करते हुए देखा गया है।

राणा ने कुरान, कलम और कागज मांगा

एक अधिकारी ने राणा को एक “धार्मिक व्यक्ति” बताया। अधिकारी ने कहा,  “उसने कुरान की एक प्रति मांगी थी, जो हमने उपलब्ध कराई है। उसे अपने सेल में पांच बार नमाज़ पढ़ते हुए देखा गया है।” कुरान के अलावा, राणा ने कलम और कागज़ भी मांगा, जो उपलब्ध करा दिया गया है, हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए कलम का इस्तेमाल न करे, उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी ने कहा, “इसके अलावा, उसने कोई और मांग नहीं की है।”

राणा से लगातार की जा रही पूछताछ

अदालत के निर्देशों के अनुसार, राणा को हर दूसरे दिन दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा उपलब्ध कराए गए वकील से मिलने की अनुमति है और हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाती है। एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की, “अन्य गिरफ्तार व्यक्तियों की तरह सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।” राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दिल्ली की एक अदालत द्वारा जांच एजेंसी को 18 दिनों की हिरासत दिए जाने के बाद शुक्रवार सुबह एनआईए मुख्यालय लाया गया।

Latest India News



[ad_2]
हाई सिक्योरिटी सेल में 5 बार नमाज पढ़ता है तहव्वुर राणा, रखी मांग-मुझे तीन चीजें दें – India TV Hindi

13 वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज को ईको सेंसिटिव जोन घोषित:  पंजाब सरकार की सुखना लेक को लेकर प्लानिंग, रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी, केंद्र को भेजेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

13 वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज को ईको सेंसिटिव जोन घोषित: पंजाब सरकार की सुखना लेक को लेकर प्लानिंग, रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी, केंद्र को भेजेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

हार्वर्ड के प्रोफेसर्स ने ट्रम्प पर केस किया:  फंड रोकने की धमकी दी थी; आरोप- यहूदी विरोधी नफरत रोकने में नाकाम Today World News

हार्वर्ड के प्रोफेसर्स ने ट्रम्प पर केस किया: फंड रोकने की धमकी दी थी; आरोप- यहूदी विरोधी नफरत रोकने में नाकाम Today World News