in

एलन मस्क और बिल गेट्स जैसे टेक अरबपति कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? जानिए इनके पसंदीदा ब्रांड औ Today Tech News

एलन मस्क और बिल गेट्स जैसे टेक अरबपति कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? जानिए इनके पसंदीदा ब्रांड औ Today Tech News

[ad_1]

Billionaires Favourite Phones: कई लोग सोचते हैं कि अरबपतियों के पास सोने से जड़ा हुआ या जेम्स बॉन्ड स्टाइल का कोई सीक्रेट फोन होता होगा, लेकिन असलियत में ये लोग उन्हीं ब्रांड्स के फोन इस्तेमाल करते हैं जो आम लोग भी करते हैं. फर्क बस ये है कि वे अपने जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखकर मोबाइल फोन यूज करते है.

स्मार्टफोन अरबपतियों के लिए सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि एक व्यावसायिक टूल होता है. इससे वे चलते-फिरते भी काम कर सकते हैं, फैसले ले सकते हैं और दुनिया से जुड़े रह सकते हैं.

iPhone या Android? अरबपतियों के बीच लोकप्रिय विकल्प

Apple iPhone:
Apple iPhone की बात करे तो इसका इंटरफेस बहुत ही आसान होता है और इसमें प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स काफी मजबूत होते हैं. यह ज्यादातर अरबपतियों की पहली पसंद है क्योंकि इसका ऐप इकोसिस्टम बहुत बड़ा है और सिक्योरिटी बेहद प्रभावशाली है. मार्क जुकरबर्ग, एलन मस्क, टिम कुक और इवान स्पीगल जैसे नामी अरबपति iPhone का उपयोग करते हैं.

Samsung Galaxy Series:
Samsung के फोन ज्यादा कस्टमाइज़ेशन की सुविधा देते हैं और इनमें कई अलग-अलग मॉडल के विकल्प मौजूद होते हैं. Jeff Bezos और Bill Gates जैसे अरबपतियों ने Samsung Galaxy Fold जैसे प्रीमियम डिवाइसेज को चुना है. Samsung फोन का डिजाइन मजबूत होता है और एंड्रॉइड का ओपन सिस्टम उन्हें और भी आकर्षक बनाता है.

Google Pixel:
Google Pixel फोन भले ही नया हो, लेकिन इसे अरबपतियों के बीच तेजी से लोकप्रियता मिल रही है. Google के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन इस फोन को प्राथमिकता देते हैं. Pixel फोन को खासतौर पर इसकी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और क्लीन एंड्रॉइड अनुभव के लिए पसंद किया जाता है.

चर्चित अरबपतियों और उनके स्मार्टफोन
एलन मस्क को iPhone और Samsung दोनों फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है.
मार्क जुकरबर्ग वैसे तो iPhone यूजर हैं, लेकिन भारत में उनकी कुछ तस्वीरें Samsung फोन के साथ भी देखी गई हैं.
बिल गेट्स मुख्य रूप से एंड्रॉइड फोन का उपयोग करते हैं और हाल ही में उनके पास Galaxy Z Fold4 देखा गया है.
Apple के CEO टिम कुक भी iPhone का ही इस्तेमाल करते हैं.
Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस को Samsung डिवाइस का उपयोग करते हुए कई बार देखा गया है.
Snapchat के संस्थापक इवान स्पीगल iPhone के एक पुराने यूजर हैं.
Google के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन एंड्रॉइड डिवाइसेज का उपयोग करते हैं, जिनमें Google Pixel शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: iPhone हो जाएगा अमीरों का सपना! अमेरिका में 40% तक बढ़ सकते हैं दाम, ट्रंप की टैरिफ नीति बनी वजह

[ad_2]
एलन मस्क और बिल गेट्स जैसे टेक अरबपति कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? जानिए इनके पसंदीदा ब्रांड औ

AI tech catches up in real estate, MMR developer to unveil IT Park named AI Thane  Business News & Hub

AI tech catches up in real estate, MMR developer to unveil IT Park named AI Thane Business News & Hub

दावा- रूस का यूक्रेन में भारतीय गोदाम पर मिसाइल अटैक:  यूक्रेन बोला- रूस जानबूझ कर भारतीय कंपनियों पर हमला कर रहा Today World News

दावा- रूस का यूक्रेन में भारतीय गोदाम पर मिसाइल अटैक: यूक्रेन बोला- रूस जानबूझ कर भारतीय कंपनियों पर हमला कर रहा Today World News