in

इजराइल ने गाजा के राफा को घेरा: रक्षा मंत्री बोले- इस पर कंट्रोल करेंगे, बंधक रिहा नहीं हुए तो बाकी जगहों पर यही करेंगे Today World News

इजराइल ने गाजा के राफा को घेरा:  रक्षा मंत्री बोले- इस पर कंट्रोल करेंगे, बंधक रिहा नहीं हुए तो बाकी जगहों पर यही करेंगे Today World News

[ad_1]

तेल अवीवकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली सेना ने राफा का बाकी गाजा से संपर्क काट दिया है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है, जिससे राफा का गाजा पट्टी से संपर्क टूट गया है। मोराग कॉरिडोर दक्षिणी गाजा में एक रास्ता है जो उसे गाजा पट्टी से अलग करता है।

काट्ज ने गाजा के लोगों को धमकी देते हुए कहा कि यह हमास को भगाने और सभी बंधकों को रिहा कर जंग को खत्म करने का आखिरी मौका है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये सब गाजा के दूसरे इलाके में भी होना शुरू हो जाएगा।

मैप में राफा की लोकेशन…

राफा पर अब इजराइल कंट्रोल करेगा

काट्ज ने कहा कि राफा को अब ‘इजराइली सिक्योरिटी जोन’ में बदल दिया गया है। इजराइली सिक्योरिटी जोन का मतलब मतलब उन जगहों से है, जिन्हें इजराइल अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी मानता है और उन्हें कंट्रोल करता है। राफा क्रॉसिंग, फिलाडेल्फी कॉरिडोर, वेस्ट बैंक के कुछ इलाके और गोलान हाइट्स इजराइली सुरक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन इलाकों पर सेना के जरिए कंट्रोल किया जाता है।

इजराइल काट्ज ने कहा कि नेत्जारिम कॉरिडोर जो गाजा को दो भागों में बांटती है, उसका भी विस्तार किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में जब सीजफायर को लेकर डील हुई थी तब इजराइल ने नेत्जारिम कॉरिडोर छोड़ दिया था। लेकिन कुछ ही समय बाद इजराइल ने जंग फिर से शुरू कर दी और फिर से इस कॉरिडोर को अपने कब्जे में ले लिया।

जनवरी में इजराइल-हमास के बीच सीजफायर डील होने के बाद लाखों लोग नेत्जारिम कॉरिडोर के रास्ते अपने घर पहुंचे।

जनवरी में इजराइल-हमास के बीच सीजफायर डील होने के बाद लाखों लोग नेत्जारिम कॉरिडोर के रास्ते अपने घर पहुंचे।

काट्ज बोले- गाजा छोड़ने वाले लोगों का स्वागत

काट्ज ने कहा कि जो भी लोग गाजा से छोड़ना चाहते हैं उन्हें आसानी से रास्ता दिया जाएगा। उन्होंने फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा से फलस्तीनियों को हटाने की प्लान का जिक्र किया। ट्रम्प ने फरवरी में गाजा को कंट्रोल में लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और यहां रिसॉर्ट सिटी बनाई जाएगी। यह वेस्ट एशिया के लिए रोजगार और टूरिज्म का सेंटर बनेगा।

इस बीच इजराइली सेना ने खान यूनिस में रहने वाले लोगों को इलाका छोड़ने का आदेश दे दिया है। IDF के अरब भाषा के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल इस इलाके में घातक हमले शुरू करने जा रहा है। लोगों को सलाह दी जाती है कि हमला शुरू होने से पहले वे अपने घर छोड़ दें और गाजा के पश्चिम अल-मवासी इलाके में चले जाए।

राफा दक्षिणी गाजा में है और मिस्र की सीमा पर है। इजराइल ने 6 मई 2024 को राफा में सैन्य अभियान शुरू किया था। इस दौरान इजराइली सेना ने राफा क्रॉसिंग पर कब्जा कर लिया था। तब इजराइल ने कहा था कि वह हथियारों की तस्करी रोकने के लिए ऐसा कर रहा है। इजराइल के एक्शन की वजह से तब 14 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को अपनी जगह छोड़नी पड़ी थी।

गाजा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

इजराइल ने 1000 सैनिकों को नौकरी से निकाला:इन्होंने गाजा युद्ध पर सवाल उठाया था, कहा था- जंग अब राजनीतिक मकसद पूरा कर रही

इजराइल ने 1000 सैनिकों को नौकरी से निकाला, इन्होंने गाजा जंग पर सवाल उठाया था, कहा था- ये जंग अब राजनीतिक मकसद पूरा कर रही

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने लगभग 1000 रिजर्व सैनिकों को बर्खास्त कर दिया है। इजराइल के सैन्य प्रमुख ईयार जमीर और वायु सेना ने रिजर्विस्टों को बर्खास्त करने का फैसला किया है। हालांकि अभी यह मालूम नहीं है कि ये बर्खास्तगी कब से होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल ने गाजा के राफा को घेरा: रक्षा मंत्री बोले- इस पर कंट्रोल करेंगे, बंधक रिहा नहीं हुए तो बाकी जगहों पर यही करेंगे

कब फट जाती है इंसान के दिमाग की नस, जानें इसमें जान बचाना क्यों होता है मुश्किल? Health Updates

कब फट जाती है इंसान के दिमाग की नस, जानें इसमें जान बचाना क्यों होता है मुश्किल? Health Updates

गर्मियों के ताजे फल कहीं पहुंचा न दें अस्पताल! घर-घर कैंसर का कारण बन रहा ये खतरनाक केमिकल Health Updates

गर्मियों के ताजे फल कहीं पहुंचा न दें अस्पताल! घर-घर कैंसर का कारण बन रहा ये खतरनाक केमिकल Health Updates