in

साई सुदर्शन के माता-पिता भी रह चुके हैं एथलिट, जानें GT प्लेयर के बारे में रोचक बातें Today Sports News

साई सुदर्शन के माता-पिता भी रह चुके हैं एथलिट, जानें GT प्लेयर के बारे में रोचक बातें Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. सुदर्शन का बल्ला इस सीजन खूब आग उगल रहा है. क्या आप जानते हो कि शुभमन गिल के पिता भी टीम इंडिया की सेवा कर चुके हैं. उनकी माता नेशनल स्तर की वॉलीबॉल प्लेयर रही हैं.

साई सुदर्शन ने अपना आईपीएल डेब्यू गुजरात टाइटंस के लिए 2022 में किया था, तब से वह इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले साल जहां उनका आईपीएल प्राइस 20 लाख रूपये था, इस बार उन्हें कई ज्यादा गुना रकम देकर गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया था.

साई सुदर्शन ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 56 रन बनाए. ये 6 मैचों में उनकी चौथी हाफ सेंचुरी है. अभी तक IPL 2025 में खेल चुके 6 मैचों में साई सुदर्शन ने कुल 329 रन बनाए हैं. खबर लिखे जाने तक उनके पास ऑरेंज कैप है.

साई सुदर्शन के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • जन्म: 15 अक्टूबर, 2001
  • जन्म तिथि: चेन्नई, तमिलनाडु
  • धर्म: हिन्दू
  • बल्लेबाजी स्टाइल: बाएं हाथ के बल्लेबाज
  • शौक: क्रिकेट के आलावा घूमना पसंद है.

Sai Sudharsan Family: साई सुदर्शन का परिवार

  • पिता: आर भरद्वाज (एथलिट) ढाका में दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
  • माता: उषा भारद्वाज (वॉलीबॉल)- नेशनल स्तर पर वॉलीबॉल में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है.

Sai Sudharsan IPL Salary: साई सुदर्शन आईपीएल प्राइस

2022: 20 लाख (GT)
2023:
20 लाख (GT)
2024:
20 लाख (GT)
2025:
8.50 करोड़ (GT)

Sai Sudharsan IPL 2025: अभी तक साई सुदर्शन का प्रदर्शन

साई सुदर्शन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ अर्धशतक (63) जड़ा था. तीसरे मैच में वह अपने अर्धशतक से 1 रन से दूर रह गए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए.

  1. GT vs PBKS: 74
  2. GT vs MI: 63
  3. GT vs RCB: 49
  4. GT vs SRH: 5
  5. GT vs RR: 82
  6. GT vs LSG: 56

[ad_2]
साई सुदर्शन के माता-पिता भी रह चुके हैं एथलिट, जानें GT प्लेयर के बारे में रोचक बातें

अब गर्मी से राहत पाना हुआ आसान, यहां 35% से भी ज्यादा सस्ते मिल रहे Air Coolers Today Tech News

अब गर्मी से राहत पाना हुआ आसान, यहां 35% से भी ज्यादा सस्ते मिल रहे Air Coolers Today Tech News

AC को बंद करने में की ये गलती तो होंगे 4 नुकसान, मैकेनिक के लगाना पड़ेगा चक्कर – India TV Hindi Today Tech News

AC को बंद करने में की ये गलती तो होंगे 4 नुकसान, मैकेनिक के लगाना पड़ेगा चक्कर – India TV Hindi Today Tech News