
[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल के हिसार कार्यक्रम को लेकर राज्य मंत्री कृष्ण बेदी फतेहाबाद पहुंचे और बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री के हिसार कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई। कृष्ण बेदी ने ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है, कार्यकर्ता बसों और अलग-अलग वाहनों के माध्यम से अपने इलाके के लोगों को हिसार कार्यक्रम में लेकर पहुंचेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि यह फतेहाबाद के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार आ रहे हैं। फतेहाबाद पहले हिसार का ही हिस्सा था, फतेहाबाद – हिसार से अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने से फतेहाबाद के विकास की गति भी और तेज होगी। वही अभय चौटाला के द्वारा एयरपोर्ट को लेकर लगाए गए घोटाले की आरोपों पर कृष्ण बेदी ने कहा कि अभय चौटाला को अब कोई सीरियस नहीं लेता। कृष्ण बेदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
[ad_2]