in

सिरसा में विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख ठगे: अच्छी नौकरी का प्रलोभन देकर, दुबई में रहने वाले दोस्त ने किया फ्रॉड – nathusari kalan News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के दो युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए ठगी करने व प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दो दोस्तों को दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिया और राशि हड़प ली। चौपटा थाना पुलिस ने

.

आरोपी ने दिया अच्छी नौकरी का प्रलोभन

गांव जोगीवाली निवासी योगेश कुमार ने नाथूसरी चौपटा थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया दुबई में रहने वाले सुनील कुमार से मेरी मित्रता थी। अगस्त 2023 मेरी सुनील से बात हुई उस समय मुझे पता चला कि सुनील दुबई शहर में है मैने सुनील से वहां के कार्य के बारे में पूछा तो उसने मुझे प्रलोभन देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि मेरी यहां पर बड़े अधिकारियों से बातचीत है यदि आप यहां पर आना चाहो तो मुझे बता देना। मैं आपको बुलाकर अच्छे पैसों की नौकरी दिलवा दूंगा। मैंने सुनील को सोचकर बताने को कहा।

फॉर्मेलिटीज करनी होंगी पूरी

पीड़ित ने बताया कि सुनील हर बार मुझे यही कहता था कि मैं यहां पर दुबई में बहुत बडी कंपनी में कार्य करता हूं और मेरी महीने की करीब 2.50 लाख रुपए की आमदनी है। मैं भी आपको इतनी ही सैलरी दिलवादूगा। यहां आने के लिए जो फॉर्मेलिटीज पूरी करनी है वह मेरा जीजा (मुकेश गांव जनाना राजस्थान) पूरी कर देगा।

पुलिस को दी शिकायत में योगेश कुमार ने बताया कि सुनील ने हम दोनों के करीब 5 लाख रुपए का खर्चा आने की बात कही। इसके बाद दोस्त पुनीत गांव नाथूसरी से बात की। इस पर पुनीत ने दुबई जाने के लिए हां कर दी मैने सुनील को मेरे दोस्त की दुबई सैटल करवाने के लिए बात की तब सुनील ने कहा कि आप दोनों को यहाँ दुबई में अच्छी कंपनी में नौकरी लगवा दूंगा।

[ad_2]

Source link

बावल के बनीपुर चौक पर लगा जाम: निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के कारण टूटी सड़कें, लोगों को हो रही भारी परेशानी – Bawal News Latest Haryana News

राखी पर अपनी बहन को पैसे नहीं बल्कि दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स, जिंदगी भर आएंगे काम – India TV Hindi Business News & Hub