in

365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई फ्री कॉलिंग की टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई फ्री कॉलिंग की टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
रिलायंस जियो ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

देशभर में मोबाइल यूजर्स सबसे ज्यादा रिलायंस जियो का ही सिम इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण जियो के सस्ते और किफायती प्लान्स। अपने 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी नए-नए प्लान्स लाती रहती है। जियो की तरफ से अब यूजर्स को बार-बार रिचार्ज के झंझट से फ्री कर दिया गया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अब ऐसा प्लान भी है जिससे जियो सिम 365 दिन तक एक्टिव रहेगा।

अगर आप बार बार मंथली प्लान के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो जियो ने बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने पहले की तुलना में अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। वहीं लिस्ट में अब दो ऐसे प्लान्स भी हैं जो यूजर्स की सभी परेशानियों को खत्म कर देते हैं। मतलब आप एक रिचार्ज प्लान लेकर लंबी वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, डेटा और ओटीटी ऐप्स की सर्विस ले सकते हैं। 

Jio के पास हैं धांसू एनुअल प्लान

ग्राहकों की सुविधा के लिए रिलायंस जियो ने जरूरत और ऑफर्स के अनुसार रिचार्ज प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। अगर आप एक ही प्लान में अधिक सुविधाएं चाहते हैं तो जियो का एनुअल प्लान ले सकते हैं। जियो के पास इस कैटेगरी में दो रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इनकी कीमत 3599 रुपये और 3999 रुपये है। आइए आपको 3599 रुपये वाले प्लान्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Jio के प्लान ने दी बड़ी राहत

जियो अपने ग्राहकों को 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आप एक बार में पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। कंपनी इस प्लान में लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग कॉलिंग दे रही है। आप अपने लोगों के साथ बिना किसी टेंशन के दिल खोलकर जितनी चाहतें उतनी बातें कर सकते हैं। फ्री कॉलिंग के साथ ही प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

Jio, reliance Jio, Jio Offer, Jio Plan, Jio recharge, Recharge Plan, Tech news

Image Source : फाइल फोटो

जियो अपने एनुअल रिचार्ज प्लान में कई सारे फायदे दे रहा है।

अगर आपको इंटरनेट डेटा की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो यह रिचार्ज प्लान आपको खुश कर देगा। जियो ग्राहकों को इस प्लान में पूरे एक साल के लिए 365 दिनों के लिए 912GB डेटा दे रहा है। मतलब आप 365 दिन तक डेली 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान ट्रू 5G ऑफर के साथ आता है। ध्यान रहे कि डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको इस प्लान में 64kbps की स्पीड मिलेगी।

OTT ऐप का भी मिलेगा सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो अपने इस एनुअल प्लान में ग्राहकों को कुछ एडिशनल फायदे भी दे रहा है। आपको इस प्लान में 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। मतलब आप 90 दिन तक फ्री में मूवीज और वेबसीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही रिचार्ज प्लान में आपको 50GB का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज मिल जाएगा। जियो इस प्लान में जियो टीवी का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स की हो गई मौज, अब फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ बना सकेंगे वीडियो!



[ad_2]
365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई फ्री कॉलिंग की टेंशन – India TV Hindi

हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया स्टूडेंट:  जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Sonipat News Chandigarh News Updates

हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया स्टूडेंट: जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Sonipat News Chandigarh News Updates

GT के फिलिप्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर:  हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे; आज लखनऊ से मुकाबला Today Sports News

GT के फिलिप्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर: हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे; आज लखनऊ से मुकाबला Today Sports News