Haryana Cabinet Meeting: आचार संहिता के बीच हुई हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग, क्या फैसले लिए? Latest Haryana News

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. शुक्रवार को ऐलान के बाद शनिवार को आचार संहिता के बीच हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग (Haryana Cabinet Meeting) हुई है. मीटिंग में नायब सैनी सरकार ने कई अहम फैसले लिए. हालांकि, इन फैसलों को लेकर सरकार अभी लागू नहीं कर पाएगी.

शनिवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रैस वार्ता की. प्रैस वार्ता में कैबिनेट मंत्री सुभाष सुधा और राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल चुनाव की घोषणा की गई है. मैं इसका स्वागत करता हूं और भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रही है. पिछले 10 सालों में हमने हरियाणा का बिना भेदभाव के विकास किया है. सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग जनता सामने झूठ ही बोलने की जगह अपने काम बताएं, लोग उन्हें इसका जवाब देंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लें.

Vinesh Phogat Returns: विनेश फोगाट के साथ जीप में सवार दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विधानसभा के लिए क्या हैं मायने?

सीएम ने बताया कि आज हरियाणा पिछड़े आयोग रिपोर्ट को कैबिनेट में स्वीकार किया गया. अन्य अनुसूचित जातियों में कई जातियां हैं. हरियाणा कई वंचित अनुसचित जातियां हैं. अन्य अनुसूचित जातियों के लिए  20 प्रतिशत है इसमें से 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसचित जातियों को दिया जाए. हालांकि, आचार संहिता के कारण इन फैसलों को चुनाव के बाद अमल में लाया जाएगा. सीएम ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने में 50 हजार रुपये की लिमिट रखी गई थी और लेक्चररों को भी शामिल किया जाएगा, जिनकी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है. हमने इस मामले को चुनाव आयोग को भेजा है और वहां से जवाब आने के बाद निर्णय लेंगे. प्रदेश अन्य सोसायटियों में लगे लोगों के लिए भी विचार किया जा रहा है और इसके लिए तीन अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गईं है. यह कमेटी अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेगी.



[ad_2]

Source link