in

कहां-कहां आता है BSNL का 4G नेटवर्क? चुटकियों में करें पता – India TV Hindi Today Tech News

कहां-कहां आता है BSNL का 4G नेटवर्क? चुटकियों में करें पता – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बीएसएनएल 4जी सर्विस

TRAI के आदेश पर टेलीकॉम कंपनियों ने अपना नेटवर्क कवरेज मैप वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस समय देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 4G नेटवर्क अपग्रेड कर रही है और जल्द ही 5G सर्विस भी लॉन्च करने की तैयारी में है। BSNL इसके लिए इस साल जून तक 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इनमें से 81 हजार मोबाइल टावर लगा दिए गए हैं। आपके एरिया में BSNL का 4G नेटवर्क पहुंचा या नहीं, ये आप चुटकियों में पता लगा सकता हैं।

#

दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के कवरेज मैप वाली वेबसाइट के लिंक अपने आधिकारिक X हैंडल से शेयर किए हैं। इन वेबसाइट्स पर जाकर आप अपने एरिया में मौजूद 2G, 3G, 4G या 5G नेटवर्क का कवरेज चेक कर सकते हैं। BSNL यूजर्स अपने एरिया में 4G नेटवर्क कवरेज चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले BSNL नेटवर्क कवरेज मैप वाले लिंक (https://bsnl.co.in/coveragemap) पर जाएं।
  • इसके बाद आपको अपने टेलीकॉम सर्किल का चुनाव होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपको नोएडा के एरिया में BSNL 4G का नेटवर्क कवरेज चेक करना है तो आपको UP West टेलीकॉम सर्किल का चुनाव करना होगा। 
  • इसके बाद आप मैप की मदद से अपने एरिया में 4G नेटवर्क की उपलब्धता को आसानी से चेक कर पाएंगे।

क्वालिटी ऑफ सर्विस नॉर्म्स में बदलाव

TRAI ने पिछले साल अगस्त में टेलीकॉम कंपनियों के लिए क्वालिटी ऑफ सर्विस नॉर्म्स में बदलाव किया है। अब टेलीकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स को नेटवर्क से जुड़ी सभी जानकारियां देनी होंगी, ताकि यूजर्स के बीच पारदर्शिता बनी रहे। नए नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च 2025 तक नेटवर्क कवरेज मैप अपनी वेबसाइट या ऐप पर पब्लिश करने की डेडलाइन दी गई थी।

इन यूजर्स को फायदा

नेटवर्क कवरेज पब्लिश होने का फायदा खास तौर पर उन यूजर्स को होगा, जो नया मोबाइल कनेक्शन लेना चाहते हैं या फिर एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में अपना नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं। नया नंबर लेते समय यूजर टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर जाकर अपने एरिया में नेटवर्क कवरेज को चेक कर पाएंगे। इसके बाद उन्हें ऑपरेटर चुनने में मदद मिलेगी। MNP कराने वाले यूजर्स भी अपने एरिया में नेटवर्क की उपलब्धता के आधार पर नए मोबाइल ऑपरेटर का चुनाव इसके जरिए कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें – OTT की रेस में JioHotstar का जलवा, बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्लेयर



[ad_2]
कहां-कहां आता है BSNL का 4G नेटवर्क? चुटकियों में करें पता – India TV Hindi

दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति ने खाली किया अपना आधिकारिक आवास, 11 कुत्ते-बिल्लियों का जानें क्या हुआ – India TV Hindi Today World News

दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति ने खाली किया अपना आधिकारिक आवास, 11 कुत्ते-बिल्लियों का जानें क्या हुआ – India TV Hindi Today World News

26/11 हमले पर तहव्वुर बोला था- भारतीय इसी लायक:  मारे गए लश्कर आतंकियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान दिलाना चाहता था; अमेरिका का खुलासा Today World News

26/11 हमले पर तहव्वुर बोला था- भारतीय इसी लायक: मारे गए लश्कर आतंकियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान दिलाना चाहता था; अमेरिका का खुलासा Today World News