in

‘वो मुझे अपनी गोद में बिठाते थे…’ टीवी एक्ट्रेस का छलका सालों पुराना दर्द, किया चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

‘वो मुझे अपनी गोद में बिठाते थे…’ टीवी एक्ट्रेस का छलका सालों पुराना दर्द, किया चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Chahatt Khanna Molestation: पॉपुलर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह बचपन में मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी है. यह गंदी हरकत कोई और नहीं, बल…और पढ़ें

बचपन में मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी है ये एक्ट्रेस.

हाइलाइट्स

  • बचपन में मोलेस्टेशन का शिकार हुई टीवी एक्ट्रेस.
  • सोसाइटी के अंकल चॉकलेट देकर करते थे गंदी हरकत.
  • कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं चाहत खन्ना.

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से घर-घर अपनी पहचान बनाई है. शो में उन्होंने आयशा शर्मा का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. हाल ही में चाहत खन्ना ने अपने बचपन से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी में एक अंकल थे, जो उन्हें बचपन में मोलेस्ट करते थे. चाहत खन्ना ने यह भी बताया कि उन्हें यह समझने में सालों लग गए कि जो उसके साथ हुआ था, वो मोलेस्टेशन था.

Hauterrfly के साथ इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना ने बताया कि कुछ बुजुर्ग लोग उन्हें गलत तरीके से छुआ करते थे. उन्होंने कहा कि कई बच्चे उस समय इसे समझ नहीं पाते और उन्हें सबकुछ नॉर्मल लगता है. चाहत खन्ना ने बताया, ‘यह मेरे साथ तब हुआ, जब मैं बहुत छोटी थी. हमारी सोसाइटी में एक अंकल थे. वह मुझे अपनी गोद में बिठाते थे और मुझे लगता था कि ठीक है. वह एक बंगाली अंकल हैं.’



[ad_2]
‘वो मुझे अपनी गोद में बिठाते थे…’ टीवी एक्ट्रेस का छलका सालों पुराना दर्द, किया चौंकाने वाला खुलासा

मेट गाला 2025 में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान?:  एक्टर की मैनेजर के लाइक से शुरू हुईं चर्चाएं, फैंस बोले– अब इंतजार नहीं होता Latest Entertainment News

मेट गाला 2025 में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान?: एक्टर की मैनेजर के लाइक से शुरू हुईं चर्चाएं, फैंस बोले– अब इंतजार नहीं होता Latest Entertainment News

Gold skyrockets ₹6,250 to breach ₹96,000 level as U.S.-China trade war intensifies Business News & Hub

Gold skyrockets ₹6,250 to breach ₹96,000 level as U.S.-China trade war intensifies Business News & Hub