in

दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति ने खाली किया अपना आधिकारिक आवास, 11 कुत्ते-बिल्लियों का जानें क्या हुआ – India TV Hindi Today World News

दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति ने खाली किया अपना आधिकारिक आवास, 11 कुत्ते-बिल्लियों का जानें क्या हुआ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
यून सुक येओल, दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति।

सियोल: दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अपना आधाकारिक आवास खाली कर दिया है। उन्हें एक मामले में महाभियोग के जरिये पदच्युत किया गया था। वह अदालत से जमानत पर हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने शुक्रवार को सियोल स्थित अपना आधिकारिक आवास छोड़ा तो उनके समर्थक काफी भावुक हो गए। राष्ट्रपति के साथ उनके 11 कुत्ते और बिल्लियों को भी घर छोड़ना पड़ गया। 

#

राष्ट्रपति ने यह कदम दिसंबर में मार्शल लॉ लागू करने के फैसले के कारण संवैधानिक न्यायालय द्वारा पद से हटाए जाने के एक सप्ताह बाद उठाया है। विद्रोह के आरोपों पर आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे यून को मार्च में सियोल की एक अदालत द्वारा उनकी गिरफ्तारी रद्द किये जाने के बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया था। यून और उनकी पत्नी किम किऑन अपने पालतू 11 कुत्तों और बिल्लियों के साथ दक्षिणी सियोल स्थित अपने निजी अपार्टमेंट में चले गए हैं।

समर्थकों को हाथ हिलाकर किया अभिवादन

यून की काली वैन जैसे ही राष्ट्रपति परिसर के गेट के निकट पहुंची, वह वैन से बाहर निकले, मुस्कुराते हुए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया, कुछेक से हाथ मिलाया और कुछ को गले लगाया, फिर वापस गाड़ी में सवार होकर वहां से चले गए। निजी आवास पहुंचने पर भी यून ने वहां मौजूद समर्थकों को निराश नहीं किया और कुछ दूर पहले ही वाहन से उतरकर समर्थकों की भीड़ के बीच से धीरे-धीरे आगे बढ़े, उनसे हाथ मिलाया। यून की पत्नी भी उनके पीछे-पीछे चल रही थीं। यून के दर्जनों समर्थक और आलोचक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पास की सड़कों पर एकत्रित हुए, जिनके हाथों में तख्तियां थीं। कुछ तख्तियों पर समर्थकों ने लिखा था, ‘‘महामहिम यून, हम आपकी भावना के साथ आगे बढ़ेंगे’’, जबकि विरोधियों के हाथों में जो तख्तियां थी, उन पर लिखा था, ‘‘यून सुक येओल को मृत्युदंड दो! (एपी)

Latest World News



[ad_2]
दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति ने खाली किया अपना आधिकारिक आवास, 11 कुत्ते-बिल्लियों का जानें क्या हुआ – India TV Hindi

होंडा ने CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे बाइक को रिकॉल किया:  LED हेडलाइट यूनिट में खराबी मिली, फ्री में पार्ट्स भी बदलेगी कंपनी Today Tech News

होंडा ने CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे बाइक को रिकॉल किया: LED हेडलाइट यूनिट में खराबी मिली, फ्री में पार्ट्स भी बदलेगी कंपनी Today Tech News

कहां-कहां आता है BSNL का 4G नेटवर्क? चुटकियों में करें पता – India TV Hindi Today Tech News

कहां-कहां आता है BSNL का 4G नेटवर्क? चुटकियों में करें पता – India TV Hindi Today Tech News