in

बैंगलोर की पिच में गड़बड़ी? RCB की हार के बाद किस पर उखड़ गए कार्तिक Today Sports News

बैंगलोर की पिच में गड़बड़ी? RCB की हार के बाद किस पर उखड़ गए कार्तिक Today Sports News

[ad_1]

Dinesh Karthik RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 में अभी तक पांच मैच खेले हैं. इस दौरान तीन मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है. आरसीबी ने बैंगलोर में खेले दो मैचों में हार का सामना किया है. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया. आरसीबी की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने पिच पर प्रतिक्रिया दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने कहा कि वे पिच क्यूरेटर से बात करेंगे.

#

कार्तिक ने पिच के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक कार्तिक ने कहा, ”हमें उम्मीद थी कि पहले दो मैचों में अच्छी पिच मिलेगी. लेकिन यहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहा. हमें जैसी भी परिस्थिति मिलती है, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम उनसे (क्यूरेटर) बात करेंगे. हमें भरोसा है कि वह अपना काम करेंगे. अभी तक ऐसी पिच मिली है जिस पर बल्लेबाजों को मदद नहीं मिली है.”

आरसीबी का पॉइंट्स टेबल में ऐसा है हाल –

आरसीबी फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. उसने 5 मैच खेले हैं और तीन जीते हैं. आरसीबी को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को हराया था. बैंगलोर को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

आरसीबी के लिए कोहली-पाटीदार ने किया अच्छा परफॉर्म –

आरसीबी के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अच्छा परफॉर्म किया है. पाटीदार ने 5 मैचों में 186 रन बनाए हैं. कोहली ने भी 5 मैचों में 186 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने बॉलिंग में कमाल दिखाया है. उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. क्रुणाल पांड्या ने  7 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: धोनी की CSK, लखनऊ और कोलकाता को पड़ी लताड़! गुजरात टाइटंस के अधिकारी ने करा दिया चुप; जानें क्या है मामला

[ad_2]
बैंगलोर की पिच में गड़बड़ी? RCB की हार के बाद किस पर उखड़ गए कार्तिक

#
Transshipment cargo from Bangladesh grew by 46% from FY24 to FY25 at Bengal’s Petrapole: Official data Today World News

Transshipment cargo from Bangladesh grew by 46% from FY24 to FY25 at Bengal’s Petrapole: Official data Today World News

चंडीगढ़ में 4 मई को NEET-UG का एग्जाम:  ​​​​​​​​​​​​​​डीसी की अधिकारियों संग बैठक, 4500 छात्र 11 केंद्रों में देंगे एग्जाम, CCTV से होगी निगरानी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 4 मई को NEET-UG का एग्जाम: ​​​​​​​​​​​​​​डीसी की अधिकारियों संग बैठक, 4500 छात्र 11 केंद्रों में देंगे एग्जाम, CCTV से होगी निगरानी – Chandigarh News Chandigarh News Updates