[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 17 Aug 2024 02:35 AM IST
पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी। स्रोत : पुलिस प्रशासन
सफीदों। मुआना गांव से बोलेरो मैक्सी चोरी करने के चार आरोपियों को सदर थाना पुलिस सफीदों ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनाल जिले के सोकड़ा निवासी रामलाल, मेरठ के सिंधावली निवासी प्रदीप उर्फ कल्लू, पानीपत जिले के धनसोली गांव निवासी विक्की व सिरसा के सलारपुर निवासी साहबराम के रूप में हुई है।
सफीदों थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि 18 जुलाई को मुआना निवासी महिपाल ने शिकायत दी थी कि 17 जुलाई की रात को उसने अपने प्लॉट में बोलेरो मैक्सी को खड़ किया था। जब वह सुबह प्लॉट में गया तो गाड़ी चोरी मिली। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने के बाद जांच की जा रही थी। शहर थाना करनाल की पुलिस ने इन चारों को पकड़ा तो इन्होंने मुआना से गाड़ी चोरी करने की बात कबूल ली। जांच अधिकारी ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की। अब चारों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी हुई गाड़ी को सिरसा से बरामद कर लिया है।
[ad_2]
Jind News: बोलेरो मैक्सी चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार


