in

रूस का S-500 मिसाइल सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi Today World News

रूस का S-500 मिसाइल  सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : AP
रूस का S-400 मिसाइल सिस्टम

Russia ​S-500 Missile System: रूस ने आधुनिक युद्ध तकनीक में एक और मील का पत्थर पार करते हुए S-500 ‘Prometey’ या S-500 ‘Samoderzhets’ वायु रक्षा प्रणाली को विकसित किया है। यह प्रणाली S-400 की से अधिक उन्नत है। इसे नई पीढ़ी की एंटी-बैलिस्टिक और एंटी-एयरोस्पेस रक्षा प्रणाली के रूप में देखा जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी खासियतें क्या हैं और यह S-400 से यह कितनी अलग है।

S-500 की प्रमुख विशेषताएं

बहु-स्तरीय रक्षा प्रणाली

S-500 को विशेष रूप से हाइपरसोनिक मिसाइलों, बैल्लिस्टिक मिसाइलों और उच्च ऊंचाई वाले विमानों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

ट्रैकिंग और इंटरसेप्शन क्षमता

S-500 एक साथ 10 हाइपरसोनिक लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट कर सकता है। इसकी ट्रैकिंग रेंज लगभग 2000 किलोमीटर तक है।

अत्याधुनिक रडार प्रणाली

S-500 में Active Electronically Scanned Array (AESA) रडार लगे हैं जो तेजी से लक्ष्य को पहचानते हैं और ट्रैक करते हैं।

उच्च ऊंचाई तक इंटरसेप्शन

यह प्रणाली 200 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को मार गिरा सकती है, जो इसे अंतरिक्ष के नजदीक तक प्रभावशाली बनाती है।

तेज प्रतिक्रिया समय

इसके लॉन्चर और रडार सिस्टम बेहद तेजी से प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे यह अचानक होने वाले हमलों के लिए तैयार रहती है।

S-500 बनाम S-400: प्रमुख अंतर

S-500 बनाम S-400

Image Source : AP/FILE

S-500 बनाम S-400

S-400 से स्मार्ट है S-500

कहना गलत नहीं होगा कि S-500 रूस की रणनीतिक सुरक्षा प्रणाली का भविष्य है। यह केवल एक एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम नहीं बल्कि एक स्पेस-डिफेंस सिस्टम के रूप में भी उभरा है। S-400 पहले से ही दुनियाभर में एक बेहतरीन रक्षा प्रणाली मानी जाती है, लेकिन S-500 उससे कहीं अधिक स्मार्ट, तेज और दूरदर्शी तकनीक से लैस है। 

यह भी जानें

एस-400 मिसाइल सिस्टम भारतीय वायुसेना के बेड़े में बेहद कारगर हथियार बताया जा रहा है। यह वायु रक्षा प्रणाली कितनी अहम है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकते हैं कि भारत ने अमेरिका के विरोध को दरकिनार कर ये सौदा किया है। एस-400 मिसाइल सिस्टम को खास चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते रूस से लिया गया है, इसकी रेंज 40 से 400 किमी तक है। 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: अब यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया यह देश, बड़ी सैन्य सहायता का किया ऐलान

ट्रंप ने लगाया टैरिफ तो एक्टिव हुआ चीन, जानें अब राष्ट्रपति शी जिनपिंग किन देशों का करने वाले हैं दौरा

Latest World News



[ad_2]
रूस का S-500 मिसाइल सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi

चेस्ट में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने पर जा सकती है जान Health Updates

चेस्ट में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने पर जा सकती है जान Health Updates

पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद:  नशा तस्कर हीरा सिंह गिरफ्तार, साथी फरार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा – Amritsar News Today World News

पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद: नशा तस्कर हीरा सिंह गिरफ्तार, साथी फरार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा – Amritsar News Today World News