in

चेस्ट में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने पर जा सकती है जान Health Updates

चेस्ट में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने पर जा सकती है जान Health Updates

[ad_1]

Chest Infection Symptoms : चेस्ट इंफेक्शन होना सामान्य, लेकिन कुछ स्थितियों में एक गंभीर स्थिति हो सकती है. यह आमतौर पर वायरल या बैक्टीरियल कारणों से होता है. समय रहते अगर चेस्ट इंफेक्शन का इलाज न कराया जाए, तो निमोनिया या ब्रोंकाइटिस जैसी घातक बीमारियों हो सकती है. इसलिए चेस्ट इंफेक्शन का इलाज जरूरी होता है. यह कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है. आइए जानते हैं चेस्ट इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?

लगातार खांसी होना

लंबे समय तक लगातार खांसी होना, चेस्ट इंफेक्शन की ओर इशारा करता है. इस स्थिति में सूखी या बलगम वाली खांसी हो सकती है. खांसी के दौरान निकलने वाले बलगम का रंग पीला, हरा या फिर कभी-कभी खून से सना हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से इलाज की जरूरत होती है. 

ये भी पढ़ें – इंजेक्शन, टैबलेट या फिर लिक्विड…शरीर में दवा पहुंचाने का क्या है सबसे सही तरीका?

सीने में भारीपन

चेस्ट इंफेक्शन की स्थिति में सीने में भारीपन हो सकता है. दरअसल, इन्फेक्शन की वजह से फेफड़ों में सूजन होने लगती है, जिसके कारण सीने में जकड़न या दर्द महसूस हो सकता है. मुख्य रूप से खांसते या गहरी सांस लेते वक्त ऐसा हो सकता है. यह दर्द पसलियों तक भी महसूस हो सकता है.

सांस लेने में परेशानी होना

इंफेक्शन के चलते फेफड़ों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, जिससे व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है. इस स्थिति से जूझ रहे मरीजों को हल्की-फुल्की एक्टिविटी के दौरान भी सांस फूलने की परेशानी होने लगती है. 

ठंड के साथ बुखार आना

बैक्टीरियल चेस्ट इंफेक्शन होने पर मरीजों को में तेज बुखार, कंपकंपी और पसीना आने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें.

थकान और कमजोरी होना

चेस्ट इंफ्केशन की स्थिति में मरीजों को थकान और कमजोरी होने लगती है. दरअसल, इंफेक्शन शरीर की ऊर्जा खत्म करता है, जिससे व्यक्ति को हर समय थकावट, नींद या कमजोरी महसूस हो सकती है.

चेस्ट इन्फेक्शन होने पर क्या करें?

चेस्ट इंफेक्शन के दौरान शरीर की एनर्जी इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी होती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा आराम करें. इससे रिकवरी तेज होती है. इसके साथ ही बलगम पतला करने और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने के लिए भरपूर पानी पिएं. आप गर्म पानी, सूप, काढ़ा या हर्बल चाय भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें – पैदा होते ही जरूर करवा लें बच्चे के ये टेस्ट, नहीं तो बाद में होगा पछतावा

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
चेस्ट में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने पर जा सकती है जान

#
Chennai set to host Moto Jam, a celebration of motorsports Today Sports News

Chennai set to host Moto Jam, a celebration of motorsports Today Sports News

रूस का S-500 मिसाइल  सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi Today World News

रूस का S-500 मिसाइल सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi Today World News