in

मुथूट फाइनेंस का शेयर 5% से ज्यादा गिरा: वजह- गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के लिए RBI की गाइडलाइन Business News & Hub

मुथूट फाइनेंस का शेयर 5% से ज्यादा गिरा:  वजह- गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के लिए RBI की गाइडलाइन Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोल्ड लोन में स्पेशलाइज्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज यानी शुक्रवार, 11 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट है। कंपनी का शेयर 5% से ज्यादा गिरकर 2,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान इसमें 8.13% गिरावट दर्ज की गई, जो इसके तीन महीने का निचला स्तर था। NBFC के शेयरों में यह गिरावट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के लिए जारी गाइडलाइन के बाद आई है।

दरअसल, RBI ने गोल्ड लोन प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए 9 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद गाइडलाइन जारी की थी। गाइडलाइन में लोन लेने वालों की सिक्योरिटी और कोलैटरल के रूप में गोल्ड के वैल्यूएशन में डॉक्यूमेंटेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब लोन लेने वालों को गिरवी रखे गए सोने की शुद्धता और वजन (ग्रॉस और नेट दोनों) का मूल्यांकन करने के लिए एक तय नियम का पालन करना होगा।

एक साल में 22% चढ़ा है मुथूट फाइनेंस का शेयर

मुथूट फाइनेंस का शेयर शुक्रवार, 11 अप्रैल को 5% से ज्यादा गिरकर 2030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते 5 कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर 14% और एक महीने में 7% गिरा है। पिछले 6 महीने में मुथूट फाइनेंस का शेयर 4% और एक साल में 22% चढ़ा है।

—————–

#

ये खबर भी पढ़ें…

बैंकों से मिलने वाला कर्ज हो सकता है सस्ता: RBI ने दूसरी बार रेपो रेट घटाकर 6% किया, लोन सस्ते होने से EMI कम होगी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी।

नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग के फैसलों की जानकारी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे दी। ये मीटिंग 7 अप्रैल को शुरू हुई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मुथूट फाइनेंस का शेयर 5% से ज्यादा गिरा: वजह- गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के लिए RBI की गाइडलाइन

हरियाणा में तड़के-तड़के एनकाउंटर, पुलिस और गैंगस्टर्स में धांय-धांय, 2 बदमाशों घायल Haryana News & Updates

हरियाणा में तड़के-तड़के एनकाउंटर, पुलिस और गैंगस्टर्स में धांय-धांय, 2 बदमाशों घायल Haryana News & Updates

एक ही गाड़ी पर 601 चालान, दिल्ली में प्राइवेट गाड़ियों के कुल 1.7 करोड़ मामले पेंडिंग – India TV Hindi Business News & Hub

एक ही गाड़ी पर 601 चालान, दिल्ली में प्राइवेट गाड़ियों के कुल 1.7 करोड़ मामले पेंडिंग – India TV Hindi Business News & Hub