in

Vinesh Phogat Returns: विनेश फोगाट में जीप में सवार दीपेंद्र हुड्डा! हरियाणा विधानसभा के लिए क्या हैं मायनें? Latest Haryana News

Vinesh Phogat Returns: विनेश फोगाट में जीप में सवार दीपेंद्र हुड्डा! हरियाणा विधानसभा के लिए क्या हैं मायनें? Latest Haryana News

[ad_1]

चंडीगढ़. पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बाद चैंपियन बेटी विनेश फोगाट वतन लौट आई हैं. हालांकि, विनेश कुश्ती के फाइनल में पहुंची थी और मेडल नहीं ला सकी. लेकिन नई दिल्ली में शनिवार को विनेश फोगाट का चैंपियनों की तरह स्वागत किया गया. इस दौरान विनेश की मां, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया नजर आए. हालांकि, इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी और विनेश फोगाट के साथ जीप में उन्हें जगह मिलने पर सियासी गलियारों में चर्चाएं होने लगी. अब दीपेंद्र के विनेश के स्वागत में जाने पर कई तरह के सियासी मायनें निकाले जा रहे हैं.

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट विवाद के बाद से हरियाणा में सियासी फिजाओं में पारा चढ़ गया था. यहां तक कि दीपेंद्र हुड्डा के पिता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पास नंबर्स नहीं है, वर्ना वह विनेश को राज्यसभा भेज देते. इस मुद्दे पर जमकर सियासी बयानबाजी हुई. भाजपा से लेकर कांग्रेस ने बयान दिए.

गौरतलब है कि अब हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और ऐसे में कांग्रेस पहलवानों के पिछले और अब के मुद्दों को भुनाना चाहती है. इसी कड़ी में दीपेंद्र विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. हरियाणा में पहलवानी बड़ा मुद्दा है. बीते समय में कुश्ती खिलाड़ियों और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े विवाद को लेकर हरियाणा में लगातार चर्चा होती रही थी.भाजपा इस मामले में असहज है और ऐसे में कांग्रेस अब इसे भुनाना चाहती है. अहम बात है कि विनेश के जरिये कांग्रेस महिलाओं, बेटियों और जाट समाज को भी साधना चाहती है.

विनेश के स्वागत में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि  विश्वविजेता पहलवानों को अपने दाव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन. आम तौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी. आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है. चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत… #वेलकम_विनेश.



[ad_2]

Source link

बैंक FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम:  BOB, PNB और HDFC सहित कई बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज Business News & Hub

बैंक FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम: BOB, PNB और HDFC सहित कई बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज Business News & Hub

खेतों में काम कर रही थी महिला, अचानक हाथ लगा ऐसा पत्थर, उठाते ही बन गई करोड़पति! Latest Haryana News

खेतों में काम कर रही थी महिला, अचानक हाथ लगा ऐसा पत्थर, उठाते ही बन गई करोड़पति! Latest Haryana News