ऑटो में निकाह पर हाईकोर्ट का आदेश: फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी मांगी रिपोर्ट, सीबीआई को सौंपी जांच, 2 सप्ताह का मांगा टाइम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ऑटो रिक्शा में हुए निकाह को लेकर धर्म परिवर्तन के रैकेट की शंका जताते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी से यह पता लगाने को कहा है कि क्या ‘फर्जी विवाह’ की आड़ में धर्म परिवर्तन

.

बताए गए पते पर नहीं मिला कोई

पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों द्वारा याचिकाकर्ताओं से संपर्क करने और लड़की के रिश्तेदारों द्वारा उनके खिलाफ व्यापक खतरे की धारणा के बारे में पूछताछ करने के प्रयास पहले ही किए जा चुके हैं, लेकिन शिकायत में दिए गए पते पर कोई नहीं मिला।

तह तक जाना अनिवार्य

सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुए सीबीआई के वकील ने नोटिस स्वीकार करते हुए कोर्ट को आश्वस्त किया कि 2 सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। काजी की भूमिका और प्रमाण पत्र जारी करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। जिस पर कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है इसलिए इसकी तह तक जाना अनिवार्य है।

ऑटो रिक्शा में या मस्जिद में, जल्द सच आएगा सामने

अदालत ने याचिका पर सुनवाई के समय पाया कि तस्वीरों के अनुसार, शादी एक ऑटो रिक्शा में हुई थी, जबकि अदालत को बताया गया कि नयागांव मस्जिद में निकाह किया गया है। ‘झूठी जानकारी’ पर संज्ञान लेते हुए जस्टिस संदीप मोदगिल ने कहा कि, यह कृत्य न केवल अदालत को गुमराह करने का है बल्कि याची अदालत में झूठी गवाही देने का अपराध भी कर रहा है।

अदालत में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया कि अमनदीप और हरदीप सिंह नामक गवाहों के निकाह के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर थे। उन्होंने अदालत में बयान दिया है कि वह न तो निकाह के समय मौजूद थे और न ही उन्होंने किसी प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर ही किए हैं।

बताया जान का खतरा

याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट को बताया कि इसी माह में पंजाब के नयागांव में लड़की के रिश्तेदार की इच्छा के विरुद्ध मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न हुआ था और इसलिए, उन्हें अपनी जान का खतरा है।

[ad_2]
ऑटो में निकाह पर हाईकोर्ट का आदेश: फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी मांगी रिपोर्ट, सीबीआई को सौंपी जांच, 2 सप्ताह का मांगा टाइम – Chandigarh News