in

ओबामा से तलाक की खबरों पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी: मिशेल ओबामा बोलीं- मैंने वही चुना जो मेरे लिए सबसे बेहतर था Today World News

ओबामा से तलाक की खबरों पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी:  मिशेल ओबामा बोलीं- मैंने वही चुना जो मेरे लिए सबसे बेहतर था Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन DC4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने अपने तलाक की अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मिशेल ने बताया कि उन्होंने सुर्खियों से दूर रहने का फैसला किया है, इस वजह से हाल के कई कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया।

बराक ओबामा को बीते कुछ महीनों में कई सरकारी कार्यक्रमों में अकेले देखा गया, जिससे राष्ट्रपति ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह भी शामिल है। इस वजह से दोनों के बीच तलाक की खबरें फैल गईं थीं।

सोफिया बुश के पॉडकास्ट ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ में मिशेल ओबामा ने कहा कि मैंने वही चुना जो मेरे लिए सबसे बेहतर था।

ओबामा ने माना था उनके मिशेल के बीच मतभेद हैं मिशेल ओबामा ने कहा- मैंने वो नहीं चुना जो दूसरे लोग मुझसे चाहते थे। लोगों की आदत है कि वो महिलाओं की आजादी की मांग को स्वीकार नहीं करते हैं, इसी वजह से मेरे तलाक की खबरें उठीं। मुझे लगता है कि यही वह चीज है, जिससे हम महिला के तौर पर जूझते हैं।

बराक ओबामा ने कुछ दिन पहले ही यह बात स्वीकार की थी कि वह अपने रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, इस वजह से उनके और मिशेल के बीच कुछ मतभेद हैं।

मिशेल ओबामा ने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बराक के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। यहां तक कि उन्हें रिलेशनशिप काउंसलर की भी मदद लेनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि जब जरूरत पड़े तो स्पेशल काउंसलर की मदद लेने से हिचकिचाना नहीं चाहिए।

1988 में हुई थी मिशेल और बराक की मुलाकात मिशेल ने 1988 में पढ़ाई पूरी करने के बाद मिशेल ने शिकागो में सिडली एंड ऑस्टिन लॉ फर्म में तीन साल काम किया। वहां मार्केटिंग और बौद्धिक संपदा अधिकार कानून पर विशेषज्ञता हासिल की। यहीं उनकी मुलाकात बराक से हुई। इसके बाद वह शिकागो के मेयर की सहायक रहीं, फिर प्लानिंग और डेवलपमेंट कमिश्नर रहीं।

1991 में हुई थी शादी, दो बेटियां हैं मिशेल अपनी आत्मकथा ‘बिकमिंग’ के लिए 2019 में बेस्ट स्पोकन वर्ड एल्बम में ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इसी किताब पर नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री बना चुका है। मिशेल की 1991 में बराक ओबामा से शादी हुई। बराक भी शिकागो की उसी लॉ फर्म में काम करते थे, जहां से मिशेल ने अपना करिअर शुरू किया।

बराक और मिशेल की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम साशा और मालिया है। पिछले साल मीडिया में खबरें आई थीं कि मिशेल ओबामा डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकती हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओबामा से तलाक की खबरों पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी: मिशेल ओबामा बोलीं- मैंने वही चुना जो मेरे लिए सबसे बेहतर था

CSK vs KKR: चेपॉक में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज दिखाएंगे करामात, जानें क्या कहती – India TV Hindi Today Sports News

CSK vs KKR: चेपॉक में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज दिखाएंगे करामात, जानें क्या कहती – India TV Hindi Today Sports News

When Vishwanathan Anand won a chef’s competition during Norway Chess Tournament  Today Sports News

When Vishwanathan Anand won a chef’s competition during Norway Chess Tournament Today Sports News