[ad_1]
माता दरवाजा स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में वीरवार को पंजाब के अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह पहुंचे। गुरुद्वारे में पहुंचने पर पंजाबी व सिख समाज ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गुरुद्वारे में कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी ने कहां कि हम सभी को गुरु के आदेश पर चलकर हमेशा मिलजुल कर रहना चाहिए। गुरु के संकल्प के साथ सिख धर्म के लिए योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा पूरे देश में है न कि पंजाब में। हर कोई उड़ता पंजाब कहता है लेकिन नशा किसी धर्म का नहीं है। इसलिए हमें सबको नशा रोकने के प्रयास करने चाहिए।
[ad_2]
VIDEO : पंजाब से रोहतक पहुंचे अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह का हुआ स्वागत