in

गौहर खान दूसरी बार बनने वाली हैं मां: पति जैद संग डांस करते हुए फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस बोले- बधाई हो Latest Entertainment News

गौहर खान दूसरी बार बनने वाली हैं मां:  पति जैद संग डांस करते हुए फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस बोले- बधाई हो Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति जैद दरबार के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

गौहर खान और जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है।’

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई देना भी शुरू कर दिया। भारती सिंह, अनीता हसनंदानी, अवेज दरबार, विशाल ददलानी समेत कई फैंस ने कमेंट करके कपल को दोबारा पेरेंट्स बनने पर बधाई दी है।

गौहर ने 2020 में जैद दरबार से की थी शादी

25 दिसंबर 2020 को गौहर और जैद ने मुंबई आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में निकाह किया था। गौहर और जैद के बीच 12 साल के अंतर की वजह से उस वक्त यह शादी बेहद सुर्खियों में थी। कपल की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी।

जैद ने पहली बार गौहर को एक ग्रोसरी शॉप में देखा था, जिसके बाद उन्होंने गौहर को मैसेज करके मिलने की इच्छा जताई थी। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई, लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी का फैसला लिया।

गौहर ने 2023 में बेटे का दिया था जन्म

दिसंबर 2022 में गौहर खान ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद 10 मई 2023 को कपल ने अपने पहले बेबी बॉय का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने जेहान रखा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गौहर खान दूसरी बार बनने वाली हैं मां: पति जैद संग डांस करते हुए फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस बोले- बधाई हो

India eyes quick U.S. trade deal amid tariff pause, official says Today World News

India eyes quick U.S. trade deal amid tariff pause, official says Today World News

ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद अब नवाज शरीफ ने खोली जुबान! जानें कहा क्या – India TV Hindi Today World News

ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद अब नवाज शरीफ ने खोली जुबान! जानें कहा क्या – India TV Hindi Today World News