in

हरियाणा में खाकी फिर हुई दाग़दार: महिला वकील से रिश्वत मांगने और छेड़खानी का आरोपी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार Haryana News & Updates

हरियाणा में खाकी फिर हुई दाग़दार: महिला वकील से रिश्वत मांगने और छेड़खानी का आरोपी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Police Sub inspector Arrested: कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया …और पढ़ें

हरियाणा के कैथल का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

  • कैथल में सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह गिरफ्तार.
  • रिश्वत और छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तारी.
  • महिला वकील को फंसाने की साजिश रची थी.

कैथल. हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया. मनवीर सिंह वर्तमान में इकोनॉमिक सेल में नियुक्त था. इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

मामला राजौंद थाने से जुड़ा है, जहां राजौंद के एक व्यक्ति ने पूनम के पिता के खिलाफ प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. इस केस की जांच इकनॉमिक सेल में तैनात मनवीर सिंह कर रहा था. मनवीर ने शिकायतकर्ता के पिता का नाम केस से हटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता, जो पेशे से वकील है, ने जब रिश्वत देने से इंकार किया, तो मनवीर ने उसकी छोटी बहन को भी केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही, उसने महिला वकील से अभद्रता और अश्लील हरकतें भी कीं.

महिला वकील ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के पुराने सहयोगी रविंद्र जंगी के माध्यम से विजिलेंस टीम से की. शिकायत के आधार पर एक रेडिंग पार्टी तैयार की गई. योजना के अनुसार, आरोपी को पैसे देने के बहाने नागरिक अस्पताल के पास बुलाया गया.

महिला की सतर्कता के चलते मुलाकात अस्पताल की कैंटीन के पास तय हुई. हालांकि, आरोपी गाड़ी से नहीं उतरा और वकील को गाड़ी के पास बुलाकर न केवल छेड़खानी की, बल्कि उसे होटल चलने का दबाव भी बनाया. जब महिला ने इशारों में विजिलेंस टीम से मदद मांगी, तो मनवीर को खतरे की आहट लगी और वह गाड़ी भगाकर फरार हो गया.

थोड़ी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद वह अपने घर पहुंचा. लेकिन पहले से सतर्क विजिलेंस टीम ने उसके घर को घेर लिया. जैसे ही मनवीर को इसका पता चला, उसने घर की लाइटें बंद कर दीं और पड़ोसियों की छतों से भागने की कोशिश की. इस दौरान घरवालों ने भी विजिलेंस टीम को रोकने की कोशिश की, जिससे कुछ अधिकारियों के कपड़े फट गए और उन्हें हल्की चोटें भी आईं.

एसीबी ने काफी मशक्कत के बाद सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई ने विभाग के भीतर भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पिछले सप्ताह भी आया था मामला

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी गुहला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामपाल को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था. लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से हरियाणा पुलिस विभाग पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. वहीं विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

homeharyana

खाकी फिर दाग़दार: महिला वकील से रिश्वत मांगने और छेड़खानी का आरोपी SI गिरफ्तार

[ad_2]

नाइजीरिया में मैनिन्जाइटिस रोग का प्रकोप, अब तक 151 लोगों की हो चुकी है मौत – India TV Hindi Today World News

नाइजीरिया में मैनिन्जाइटिस रोग का प्रकोप, अब तक 151 लोगों की हो चुकी है मौत – India TV Hindi Today World News

उत्तरकाशी के इस खूबसूरत गांव में महिलाएं चला रहीं ‘होम स्टे’, पहुंच रहे हजारों पर्यटक – India TV Hindi Politics & News

उत्तरकाशी के इस खूबसूरत गांव में महिलाएं चला रहीं ‘होम स्टे’, पहुंच रहे हजारों पर्यटक – India TV Hindi Politics & News