[ad_1]

हांसी से तोशाम रोड पर स्थित गांव हाजमपुर में ट्रक की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक आपस में दोस्त थे। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।
मृतकों की पहचान ढाणा खुर्द निवासी 25 वर्षीय मंजीत यादव व सिवानी के सिंघाना निवासी 24 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई। दोनों कार में सवार होकर तोशाम से हांसी आ रहे थे। तभी हाजमपुर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं एक पुलिसकर्मी राज सिंह अपनी निजी कार से दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
युवकों से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। वहीं सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार ढाणा खुर्द निवासी मंजीत यादव दो बहनों का इकलौता भाई था।
हादसे में उनकी मौत होने पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मनजीत शादीशुदा नहीं था। परिजन उनकी शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि मंजीत यादव सिंघाना निवासी नवीन के साथ गाड़ी में सवार होकर कहां से आ रहे थे।

[ad_2]
VIDEO : हिसार के हाजमपुर में ट्रक से हुई टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौत