in

होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं: नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे Today Tech News

होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं:  नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 अप्रैल को आधार संवाद कार्यक्रम में नया आधार एप लॉन्च किया।

होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही आपको फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे।

इस एप में फेस आईडी और QR कोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे यूजर्स UPI पेमेंट की तरह होटल या एयरपोर्ट पर QR कोड को स्केन करके आधार कार्ड की जानकारी शेयर कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स एप से कितनी आधार डिटेल्स (जैसे सिर्फ आधार नंबर, पता और फोटो) शेयर करनी है, इसे भी कंट्रोल कर सकेंगे।

एप से इस तरह पहचान वेरिफाई होगी

स्टेप 1: यूजर एप खोलकर वेरिफायर (जैसे एयरपोर्ट या होटल) का QR कोड स्कैन करेंगे।

स्टेप 2: अब एप आपसे पूछेगा कि कौन-सी जानकारी शेयर (जैसे नाम, जन्मतिथि, पता) करनी है।

स्टेप 3: परमिशन देने के बाद एप पर आपका फेस वेरिफिकेशन होगा।

स्टेप 4: लास्ट स्टेज में आपका डेटा वेरिफाई होगा।

इसके साथ ही यूजर्स की जानकारी ही शेयर हो जाएगी।

एप पर यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स 100% सिक्योर

नए एप को UIDAI ने पूरी तरह डिजिटली सिक्योर बनाया है। इसका इंटरफेस चलाने में आसान है। एप में डेटा प्रोटेक्शन पर काम किया गया है। फर्जी दस्तावेजों की रोकथाम और डेटा लीक से सुरक्षा के लिए इसमें कई फीचर्स दिए जाएंगे।

टेस्टिंग के बाद आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा

एप गूगल प्ले स्टोर पर AadhaarFaceRD के नाम से लॉन्च हुआ है। हालांकि, इसे अभी आधार संवाद के कुछ लोग ही यूज कर सकते हैं। UIDAI का कहना है कि यूजर्स के फीडबैक के आधार पर एप को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके बाद एप आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

[ad_2]
होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं: नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे

घर में रहे तो अपनों ने जलाये अरमान, वृद्धाश्रम गए तो आग ने 20 बुजुर्गों को जला दिया जिंदा, चीन में हुई घटना – India TV Hindi Today World News

घर में रहे तो अपनों ने जलाये अरमान, वृद्धाश्रम गए तो आग ने 20 बुजुर्गों को जला दिया जिंदा, चीन में हुई घटना – India TV Hindi Today World News

केंद्र सरकार ने जीरकपुर बाईपास को मंजूरी दी:  1878.31 करोड़ रुपए की आएगी लागत, ट्राइसिटी में जाम की दिक्कत होगी दूर – Punjab News Chandigarh News Updates

केंद्र सरकार ने जीरकपुर बाईपास को मंजूरी दी: 1878.31 करोड़ रुपए की आएगी लागत, ट्राइसिटी में जाम की दिक्कत होगी दूर – Punjab News Chandigarh News Updates