in

हार्दिक संग तलाक का दर्द झेल रही नताशा का कौन बना सहारा? Latest Entertainment News

हार्दिक संग तलाक का दर्द झेल रही नताशा का कौन बना सहारा? Latest Entertainment News

[ad_1]

Natasa Stankovic New Helper: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस कपल ने 18 जुलाई, 2024 को एक कंबाइंड इंस्टाग्राम नोट शेयर कर अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद, नताशा अपने होमटाउन, साइबेरिया चली गईं. इस दौरान एक्ट्रेस को क्रिकेटर को छोड़ने के लिए नेटिज़न्स ने काफी ट्रोल भी किया था.

हालांकि, अब एक मॉडल के साथ हार्दिक के कथित अफेयर की खबरें सामने आई हैं और पासा पलट गया है. अह लोगों ने हार्दिक को उनकी असफल शादी के लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है. वहीं अब नताशा ने खुलासा किया है कि इस मुश्किल दौर में कौन उनकी मदद कर रहा है

टूटे रिश्ते का दर्द झेल रही नताशा का कौन बना सहारा?
एक मां अपने बच्चे की खातिर पहाड़ भी पार कर सकती है, और उसी तरह, उसे अपने बच्चे से ही जिंदगी को जीने की वजह भी मिलती है. तलाक का दर्द झेल रही नताशा स्टेनकोविक के लिए भी उनका बेटा अगस्त्य उनका सहारा बना है. एक्ट्रेस ने अपनी आईजी स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस का लाडला पेपर टॉवल से कांच की मेज को साफ करने में मदद करता नजर आ रहा है. वीडियो के साथ नताशा ने अपने बेटे के लिए लिखा, ‘मेरा छोटा हेल्पर.’

हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद Natasa Stankovic का कौन बना सहारा? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद Natasa Stankovic का कौन बना सहारा? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक ने फिर से शुरू किया काम
वहीं हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद, नताशा ने अब अपने काम पर फोकस करने का फैसला किया है. 13 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस ने अपने काम से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. मॉडल को एक ब्रांड शूट के लिए ब्लू कलर की स्टनिंग ड्रेस में देखा गया था.

 


नताशा के एक्स पति हार्दिक को फिर मिला नया प्यार?
जहां नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ साइबेरिया में अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर रही हैं. वहीं हार्दिक  ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वहीं अब रूमर्स फैले हुए हैं कि क्रिकेटर की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है. कहा जा रहा है कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ रिश्ते में हो सकते है. दरअसल दोनों की ग्रीस से पूल साइड की तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि दोनों इन तस्वीरों में साथ नहीं थे. लेकिन फोटोज का बैकग्राउंड सेम देखकर नेटिजंस का माना है कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर को डेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Vedaa Box Office Collection Day 2: ‘स्त्री 2’ के खौफ से कांपी ‘वेदा’, दूसरे ही दिन घट गई जॉन अब्राहम की फिल्म की कमाई

 



[ad_2]
हार्दिक संग तलाक का दर्द झेल रही नताशा का कौन बना सहारा?

चुनाव में भाजपा के बूथ जीता-चुनाव जीता के नारे को सार्थक बनाएं कार्यकर्ता : कर्ण  Latest Haryana News

चुनाव में भाजपा के बूथ जीता-चुनाव जीता के नारे को सार्थक बनाएं कार्यकर्ता : कर्ण Latest Haryana News

Fatehabad News: जिले के 130 निजी अस्पतालों में ओपीडी रही बंद, दाखिल मरीजों को ही मिला उपचार  Latest Haryana News

Fatehabad News: जिले के 130 निजी अस्पतालों में ओपीडी रही बंद, दाखिल मरीजों को ही मिला उपचार Latest Haryana News