[ad_1]
गुरुग्राम में एमजी रोड और बस अड्डे के पास खड़ी होने वाली युवतियों को पुलिस ने पकड़ा।
गुरुग्राम में पॉश इलाके MG रोड और बस स्टैंड के पास देह व्यापार के लिए ग्राहक तलाश रही 23 युवतियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस की रेड पर युवतियां इधर-उधर भागने लगीं, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। यहां पुलिस ने उन्हें चेतावनी द
.
इन युवतियों की उम्र 20 से 30 साल है। इनमें से अधिकतर गुरुग्राम और दिल्ली की रहने वाली हैं।
दरअसल, पुलिस को काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें मिल रही थी कि बस अड्डा और एमजी रोड पर काफी संख्या में कॉल गर्ल्स ग्राहक की तलाश में खड़ी होती हैं। जो सरेराह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
पुलिस की बस में बैठने से पहले एक युवती महिला कर्मचारी से माफी भी मांगती नजर आई।
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान मंगलवार रात को डीसीपी वेस्ट करण गोयल के नेतृत्व में एसीपी सिटी, एसएचओ सिटी, महिला थाना पश्चिम, एसएचओ डीएलएफ फेज-1, एसएचओ थाना फेज-2, दुर्गा शक्ति टीम, SIS और एसएचओ महिला थाना सेक्टर-51 की टीमों ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली युवतियों को चेक करने के लिए टीमें MG रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचीं।

गुरुग्राम के पॉश इलाके एमजी रोड से डिटेन की गई युवतियां।
पुलिस को देखकर मची भगदड़ पुलिस की टीमें जब एमजी रोड पर पहुंची तो वहां खड़ी गर्ल्स में हड़कंप मच गया। जिसे जहां रास्ता मिला वहीं भागने लगीं। पुलिस ने कुछ युवतियों को यहां से पकड़ा। इसके बाद बस अड्डे पर ड्राइव चलाया गया। यहां भी युवतियां ग्राहक की तलाश में थीं। 23 युवतियों को पुलिस टीमों ने डिटेन कर लिया। पुलिस टीमों ने इन युवतियों को आगे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ा दिया।

गुरुग्राम पुलिस युवतियों को थाने ले गई। यहां चेतावनी देकर छोड़ दिया।
आने जाने वालों को हो रही दिक्कत पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इन युवतियों के पॉश इलाके में खड़े होने से वहां पर आसपास में काम करने वाले लोगों और आने-जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे स्थान पर मनचलों की तादाद भी बढ़ने लगती है, जिससे सामाजिक माहौल खराब होता है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने और आमजन को अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया।

एमजी रोड गुरुग्राम का हाई प्रोफाइल एरिया एमजी रोड गुरुग्राम शहर का सबसे हाई प्रोफाइल एरिया माना जाता है। यहां पर बड़े-बड़े मॉल और क्लब हैं। जहां पर देर रात तक युवाओं का जमघट लगा रहता है। शहर के सबसे पहले विकसित क्षेत्रों में से एक है। आधी रात के बाद तक खुलने वाला यह इलाका नाइटलाइफ का भी स्पॉट है।


गुरुग्राम के MG रोड पर इस तरह युवतियां खड़ी रहती हैं।
[ad_2]
गुरुग्राम पुलिस ने MG रोड से 23 युवतियां पकड़ीं: रेड पड़ी तो भागने लगीं; पुलिस बोली- कॉल गर्ल्स के खड़े होने की कंप्लेंट मिली थी – gurugram News