{“_id”:”67f583b4ce15dd852d02057c”,”slug”:”a-motorcyclist-snatched-the-earrings-of-two-women-ambala-news-c-36-1-amb1002-140521-2025-04-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: मोटरसाइकिल सवार ने दो महिलाओं की बालियां झपटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Trending Videos
#
मुलाना। थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक दो महिलाओं की सोने की बालियां छीनकर भाग गया। पीड़िताओं में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। आरोपी ने वारदात में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का प्रयोग किया साथ ही उसने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित गांधी बस्ती निवासी जितेन्द्र कुमार ने मुलाना थाने में दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी माता दीपा रानी के साथ यमुनानगर से अंबाला कैंट लौट रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पीछे से आया और उसने दीपा रानी के कान से सोने की बाली झपट ली। इसके बाद वह फरार हो गया। आरोपी ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था और उसकी बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी। जितेन्द्र ने आगे बताया कि बाद में उन्हें जानकारी मिली कि यही युवक यमुनानगर के सिरिदरो निवासी महिला से भी सोने की बाली छीन चुका है। उस वक्त वह महिला अपने ननद रामा देवी और उसके पति रामेश्वर के साथ मोटरसाइकिल पर अंबाला से महरमपुर जा रही थी। यह वारदात मनका मनकी कट राधा स्वामी आश्रम के पास घटित हुई । पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।