in

शतक लगाने वाले 8वें अनकैप्ड, CSK के खिलाफ सबसे तेज IPL सेंचुरी; प्रियांश ने बनाए 6 बड़े रिकॉर्ड Today Sports News

शतक लगाने वाले 8वें अनकैप्ड, CSK के खिलाफ सबसे तेज IPL सेंचुरी; प्रियांश ने बनाए 6 बड़े रिकॉर्ड Today Sports News

[ad_1]

Priyansh Arya Fastest Century: प्रियांश आर्य ने अपने डेब्यू IPL सीजन में ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दौरान 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए. प्रियांश IPL 2025 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले SRH के लिए ईशान किशन ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी. दरअसल प्रियांश आर्य ने CSK के खिलाफ मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं, यहां आप उन्हीं पांचों रिकॉर्ड्स के बारे में जान सकते हैं.

भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज IPL शतक – प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है, जिससे उन्होंने किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक बना डाला है. भारतीयों की सूची में सबसे आगे युसुफ पठान हैं, जिन्होंने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 37 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी.

अनकैप्ड प्लेयर द्वारा सबसे तेज IPL शतक – प्रियांश आर्य इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रजत पाटीदार के नाम था, जिन्होंने 2022 में 49 गेंदों में शतक पूरा किया था जबकि प्रियांश ने 39 बॉल में ही यह कारनामा कर दिखाया है. वो आईपीएल में शतक लगाने वाले कुल 8वें अनकैप्ड प्लेयर बने हैं.

पंजाब किंग्स के लिए दूसरा सबसे तेज शतक – 24 वर्षीय प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. अभी तक पंजाब के लिए सबसे तेज IPL सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 2013 में 38 बॉल में शतक पूरा कर लिया था.

IPL का पांचवां सबसे तेज शतक – पंजाब किंग्स के इस युवा खिलाड़ी ने IPL इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया था, जिन्होंने 30 गेंद में सेंचुरी पूरी कर ली थी. उसके बाद युसुफ पठान (37 बॉल), डेविड मिलर (38 बॉल), ट्रेविस हेड (39) बॉल और अब प्रियांश आर्य ने भी 39 गेंद में शतक ठोक इस सूची में ट्रेविस हेड की बराबरी कर ली है.

#

CSK के खिलाफ सबसे तेज IPL शतक – प्रियांश आर्य ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. अभी तक आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 45 गेंद में शतक लगाया था. अब प्रियांश ने उनसे 6 गेंद कम लेते हुए CSK के खिलाफ सेंचुरी पूरी की है.

IPL मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे बल्लेबाज – प्रियांश आर्य ने CSK के खिलाफ मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया था. वो आईपीएल इतिहास में किसी मैच की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले नमन ओझा (2009), विराट कोहली (2019), फिल साल्ट (2024) और अब प्रियांश ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं.

यह भी पढ़ें:

#

IPL 2025 Orange Cap: पहले मिचेल मार्श ने छीनी ऑरेंज कैप, फिर निकोलस पूरन का जवाबी हमला; एक सेकंड क लिए भी नहीं दी पहनने

[ad_2]
शतक लगाने वाले 8वें अनकैप्ड, CSK के खिलाफ सबसे तेज IPL सेंचुरी; प्रियांश ने बनाए 6 बड़े रिकॉर्ड

Philippines adds speedy warship to maritime arsenal Today World News

Philippines adds speedy warship to maritime arsenal Today World News

NATO chief says China military expansion ‘staggering’ Today World News

NATO chief says China military expansion ‘staggering’ Today World News