in

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला: नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला:  नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कर्मचारियों ने कहा था ‘माइक्रोसॉफ्ट इजराइल को AI हथियार बेच रही है, इससे 50,000 लोग मारे जा चुके हैं।’

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार अपने 50वें स्थापना दिवस के इवेंट में विरोध प्रदर्शन करने वाले दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इनमें भारतीय मूल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल भी शामिल हैं। दोनों कर्मचारियों ने कंपनी पर इजराइली सेना को AI टेक्नोलॉजी बेचकर नरसंहार में शामिल होने का आरोप लगाया था।

शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, बिल गेट्स और स्टीव वॉल्मर के सेशन के दौरान इब्तिहाल अबूसाद और वानिया अग्रवाल ने विरोध प्रदर्शन किया था। इवेंट में इब्तिहाल अबूसाद ने चिल्लाकर कहा, माइक्रोसॉफ्ट इजराइल को AI हथियार बेच रही है, इससे 50,000 लोग मारे जा चुके हैं।

विरोध प्रदर्शन के बाद कंपनी से निकाला

विरोध प्रदर्शन के बाद वानिया ने इस्तीफा देते हुए कंपनी को “डिजिटल हथियार निर्माता” बताया। उन्होंने कहा, माइक्रोसॉफ्ट का टेक नरसंहार को बढ़ावा दे रहा है।वानिया ने इस्तीफे में लिखा माइक्रोसॉफ्ट AI टेक्नोलॉजी इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों में इस्तेमाल हो रही है। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

माइक्रोसॉफ्ट ने वानिया का इस्तीफा तुरंत स्वीकार कर लिया, जबकि अबौस्सद को “मिसकंडक्ट” का हवाला देकर निकाल दिया।

विरोध प्रदर्शन करने वाली वानिया अग्रवाल और इब्तिहाल अबूसाद।

विरोध प्रदर्शन करने वाली वानिया अग्रवाल और इब्तिहाल अबूसाद।

#

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा विरोध प्रदर्शन अनुचित और अशोभनीय

माइक्रोसॉफ्ट ने इब्तिहाल अबूसाद को भेजे मेल में कंपनी ने कहा आपका विरोध प्रदर्शन अनुचित और अशोभनीय था। वहीं, वानिया को लिखा कि आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाता है।

नो अजूर फॉर अपार्थाइड ग्रुप से जुड़ी हैं दोनों कर्मचारी

दोनों कर्मचारी नो अजूर फॉर अपार्थाइड’ ग्रुप से जुड़े हैं। ये ग्रुपइजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के इजरायली सेना को टेक्नोलॉजी बेचने का विरोध करता रहा है। गाजा में 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद यह विवाद तेज हुआ है।

2021 से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहीं थी वानिया

वानिया अग्रवाल ने अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है। वे ग्रेस हॉपर स्कॉलरशिप पाने वाली 35 छात्रों में शामिल हैं।

2015 में चाय की कंपनी में सोशल मीडिया मैनेजर और मेडिकल असिस्टेंट का काम किया। इसके बाद 2021 से माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर काम कर रहीं थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला: नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप

पावरबैंक के चलते भारतीय महिला 8 घंटे हिरासत में रहीं:  US एयरपोर्ट की घटना; पुलिस ने मोबाइल छीना-गर्म कपड़े उतरवाए, टॉयलेट भी नहीं जाने दिया Today World News

पावरबैंक के चलते भारतीय महिला 8 घंटे हिरासत में रहीं: US एयरपोर्ट की घटना; पुलिस ने मोबाइल छीना-गर्म कपड़े उतरवाए, टॉयलेट भी नहीं जाने दिया Today World News

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार – India TV Hindi Politics & News