[ad_1]
मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करके लखनऊ ने 239 रन का टारगेट दिया। जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी के बावजूद कोलकाता 234/7 का स्कोर ही बना सकी।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। शार्दूल ठाकुर को 100वां मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी मिली। ऋषभ पंत के रिव्यू पर डी कॉक आउट हुए। डेविड मिलर ने आंद्रे रसेल का डाइविंग कैच लपका। निकोलस पूरन सबसे कम बॉल पर 2 हजार रन वाले दूसरे प्लेयर बने। शार्दूल ने लगातार 5 वाइड फेंकी।
पढ़िए KKR Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स…
1. शार्दूल को 100वां मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी

अपनी 100 नंबर की स्पेशल जर्सी के साथ शार्दूल।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दूल ठाकुर को 100वां IPL मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी दी। शार्दूल अब तक 6 फ्रेंचाइजी के लिए IPL खेल चुके हैं। लखनऊ के बॉलिंग कोच जहीर खान ने उन्हें जर्सी प्रेजेंट की।

जहीर खान (बाएं) शार्दूल को जर्सी देते हुए।
2. जहीर खान ने बेल बजाकर मैच शुरू किया

मैच से पहले बेल बजाते हुए जहीर खान।
लखनऊ के कोच जहीर खान ने बेल बजाकर मैच शुरू किया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हर मैच से पहले बेल बजाने की परम्परा हैं।
3. आकाश दीप ने पहली बॉल पर 5 रन दिए

आकाश दीप ने 4 ओवर में 55 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
कोलकाता की पारी का पहला ओवर डाल रहे आकाश दीप ने 16 रन दिए हैं। उन्होंने ओवर की पहली बॉल लेग स्टंप से दूर फेंकी जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पकड़ नहीं सके और बॉल बाउंड्री चली गई। इस बॉल पर वाइड के रूप में एक और बाउंड्री के रूप में 4 कुल 5 रन मिले।
4. पंत ने रिव्यू लिया, डी कॉक आउट

रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर के डिसीजन का इंतजार करते LSG के प्लेयर्स।

आकाश दीप का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर रोमांच से भरा रहा। ओवर की पहली बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने फाइन लेग पर सिक्स लगा दिया। इसके अगली बॉल पर ऋषभ पंत ने कैच आउट की अपील की और DRS लिया लेकिन सफल नहीं रहे।
ओवर की तीसरी बॉल आकाश दीप ने शॉर्ट लेंथ की फेंकी, पुल शॉट खेलने की कोशिश में बॉल उनके पैड पर जा लगी। टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद ऋषभ ने DRS लिए और पता चला की बॉल स्टंप्स को हिट कर रही थी। डी कॉक 15 रन बनाकर आउट हुए। बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ओवर की आखिरी 2 बॉल पर दो चौके लगाए। इस ओवर से कुल 14 रन आए।

आउट होने के बाद क्विंटन डी कॉक पवेलियन की तरफ जाते हुए।
5. शार्दूल ने लगातार 5 वाइड फेंकी

शार्दूल ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए।
लखनऊ से 13वां ओवर बॉलिंग करने आए शार्दूल ठाकुर ने लगातार 5 वाइड फेंकी। सभी वाइड ऑफ स्टंप के बाहर की रहीं। इस दौरान अजिंक्य रहाणे स्ट्राइकर एंड पर बैटिंग कर रहे थे। हालांकि, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रहाणे को कैच भी करा दिया।
6. मिलर का डाइविंग कैच

आंद्रे रसेल का का कैच 7 रन पर डेविड मिलर ने पकड़ा।
17वें ओवर में कोलकाता ने 7वां विकेट गंवाया। शार्दूल ठाकुर की फुल टॉस बॉल पर आंद्रे रसेल ने सामने की तरफ शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े डेविड मिलर ने आगे की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया।
फैक्ट्स:
- लखनऊ ने आज अपना दूसरा हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग टोटल बनाया। टीम ने 238/3 का स्कोर खड़ा किया। 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में टीम ने 257/5 का स्कोर बनाया था। यह उनका हाईएस्ट टोटल हैं।
- लखनऊ ने IPL में कोलकाता के खिलाफ सेकेंड हाईएस्ट टोटल भी बनाया। इससे पहले पंजाब ने ईडन गार्डन्स में 262/2 का स्कोर बनाया था। यह कोलकाता के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने आज एक पारी में 15 छक्के लगाए, जो अब तक IPL में उनकी दूसरी सबसे बड़ी छक्कों की संख्या है। इससे पहले, उन्होंने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ में और 2025 में विशाखापट्टनम दोनों मैच में 16-16 छक्के लगाए थे।
- निकोलस पूरन दूसरे सबसे तेज प्लेयर बने जिन्होंने IPL में बॉल के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाए हैं। उन्होंने 1198 बॉल का सामना करके यह कारनामा किया। इस सूची में पहले स्थान पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 1120 बॉल में 2000 रन पूरे किए।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज अपना दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम ने आज शुरूआती 6 ओवर में एक विकेट खोकर 90 रन बनाए। यह लखनऊ के खिलाफ भी बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। 2017 बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ KKR ने 105/0 का स्कोर खड़ा किया था। यह उनका हाईएस्ट पावरप्ले टोटल है।
————————————————
कोलकाता-लखनऊ मुकाबले की मैच रिपोर्ट पढ़िए…
कोलकाता घर में लगातार दूसरा मैच हारी: लखनऊ ने 4 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 रन की रोमांचक जीत हासिल की है। यह कोलकाता की उसके घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत है। टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
पंत के रिव्यू से बदला मैच का रुख: शार्दूल के 100वें IPL मैच में लखनऊ की जीत, कोलकाता 4 रन से चूकी