in

डोमिनिकन रिपब्लिक में बड़ा हादसा, नाइटक्लब की छत गिरने से 18 की मौत, दर्जनों घायल – India TV Hindi Today World News

डोमिनिकन रिपब्लिक में बड़ा हादसा, नाइटक्लब की छत गिरने से 18 की मौत, दर्जनों घायल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : NOTICIAS SIN VIA AP
नाइटक्लब की छत गिरने की घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

सैंटो डोमिंगो: कैरीबियाई देश डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक नाइटक्लब की छत गिरने की घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में 120 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जेट सेट नाइटक्लब में मलबे के नीचे लोगों की तलाश की जा रही है। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के डायरेक्टर जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि मलबे के नीचे दबे कई लोग अब भी जिंदा हैं और प्राधिकारी तब तक हार नहीं मानेंगे, जब तक कि प्रत्येक व्यक्ति को बाहर न निकाल लिया जाए।’

मेरेंग्यू गायक रबी पेरेज भी दुर्घटना में घायल

मेंडेज ने बताया कि घायलों में मेरेंग्यू गायक रबी पेरेज भी शामिल हैं, जो छत गिरने के दौरान नाइटक्लब में परफॉर्म कर रहे थे। उनके मैनेजर एनरिक पॉलिनो, जिनकी शर्ट खून से सनी हुई थी, ने घटनास्थल पर मौजूद मीडिया को बताया कि कॉन्सर्ट आधी रात से कुछ पहले शुरू हुआ था, और लगभग एक घंटे बाद छत गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में ग्रुप के सैक्सोफोनिस्ट की मौत हो गई है। मैनेजर ने कहा, ‘यह बहुत जल्दी हुआ। मैं किसी तरह खुद कोने में पहुंचने में कामयाब रहा।’ पॉलिनो ने आगे कहा कि उन्हें शुरू में लगा कि यह कोई भूकंप है।

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर मौके पर पहुंचे

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने ‘X’ पर पोस्ट किया कि सभी बचाव एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों की मदद के लिए ‘अथक प्रयास’ कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘हमें जेट सेट नाइटक्लब में हुई घटना पर बहुत दुख है। हादसे के बाद से हम मिनट दर मिनट इससे जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।’ अबिनाडर दुर्घटनास्थल पर भी पहुंचे और वहां अपनों को खोज रहे लोगों को गले लगाया। हालांकि, उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देने से परहेज किया। नाइटक्लब की छत गिरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Latest World News



[ad_2]
डोमिनिकन रिपब्लिक में बड़ा हादसा, नाइटक्लब की छत गिरने से 18 की मौत, दर्जनों घायल – India TV Hindi

13 हजार साल पहले विलुप्त हुए भेड़िये फिर पैदा हुए:  72 हजार साल पुराने DNA से वैज्ञानिकों ने तैयार किया Today World News

13 हजार साल पहले विलुप्त हुए भेड़िये फिर पैदा हुए: 72 हजार साल पुराने DNA से वैज्ञानिकों ने तैयार किया Today World News

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला:  नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला: नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub