in

BGMI गेम बनाने वाली कंपनी की बढ़ी मुश्किलें, डेटा बेचने का आरोप, PUBG से है कनेक्शन – India TV Hindi Today Tech News

BGMI गेम बनाने वाली कंपनी की बढ़ी मुश्किलें, डेटा बेचने का आरोप, PUBG से है कनेक्शन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बीजीएमआई

BGMI गेम बनाने वाली कंपनी Krafton India की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कंपनी पर यूजर्स के डेटा बेचने का आरोप लगा है। क्राफ्टन इंडिया के खिलाफ इस मामले में FIR भी रजिस्टर्ड करा दिया गया है। इस केस की सुनवाई अगले सप्ताह 15 अप्रैल को होगी। बता दें BGMI और PUBG का गेम-प्ले एक जैसा ही है। पबजी गेम के भारत में बैन होने के बाद इसे दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton India ने नए नाम BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से लॉन्च किया गया था। 

यूजर डेटा बेचे जाने का आरोप

Talesport की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राफ्टन इंडिया पर गेम खेलने वाले यूजर्स का डेटा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram पर बेचे जाने का आरोप लगा है। गेम बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुंबई में रहने वाले निवासी ने केस दायर की है। अपने FIR में यूजर का कहना है कि टेलीग्राम पर यूजर्स का डेटा 2000 रुपये में बेचा गया है। Krafton India के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की सुनवाई 15 अप्रैल को की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 5 सितंबर 2024 को कंपनी के खिलाफ मुंबई के अकलूज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया था। कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे में चार अभियु्क्त बनाए गए हैं, जिनमें PUBG (Krafton) India, जितेश बंसल, ह्यूनिल सोहन और वूयोल शालोम का नाम शामिल है।

FIR पर अगले सप्ताह सुनवाई

अपने FIR में शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि कंपनी द्वारा यूजर्स का कॉन्फिडेंशियल डेटा लीक किया गया है और उसे एक्सटर्नल पार्टीज के साथ शेयर भी किया गया है। टेलीग्राम ऐप पर प्रति यूजर का यह डेटा 2,000 रुपये की दर से बेचा गया है। अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में यह मुकदमा दायर किया गया है।

बैन होने का खतरा

PUBG गेम के भारत में बैन होने के बाद Krafton India ने इसे नए नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के नाम से लॉन्च किया था। PUBG की तरह ही यह बैटल रॉयल गेम भी यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। पबजी को भी भारतीय यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साल 2020 में बैन किया गया था। चीनी ऐप्स के साथ-साथ PUBG Mobile को भी भारत में IT एक्ट की धारा 69ए के तहत बैन किया गया था। अगर, BGMI पर लगा यह आरोप साबित हो जाता है तो Krafton India के इस गेम पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें – Google Gemini हुआ और भी Smart, Samsung और Pixel फोन में आया बड़ा अपडेट



[ad_2]
BGMI गेम बनाने वाली कंपनी की बढ़ी मुश्किलें, डेटा बेचने का आरोप, PUBG से है कनेक्शन – India TV Hindi

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद, अपूर्वा मखीजा का पहला पोस्ट:  रेप-एसिड अटैक की धमकियों से भरा इनबॉक्स, स्क्रीनशॉट शेयर कर बोलीं- ये तो 1% भी नहीं Latest Entertainment News

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद, अपूर्वा मखीजा का पहला पोस्ट: रेप-एसिड अटैक की धमकियों से भरा इनबॉक्स, स्क्रीनशॉट शेयर कर बोलीं- ये तो 1% भी नहीं Latest Entertainment News

ब्रिटेन में पहली बार ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्ची का जन्म:  महिला को बहन ने गर्भाशय डोनेट किया; दुनिया में 135 ट्रांसप्लांट, 65 बच्चों का जन्म Today World News

ब्रिटेन में पहली बार ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्ची का जन्म: महिला को बहन ने गर्भाशय डोनेट किया; दुनिया में 135 ट्रांसप्लांट, 65 बच्चों का जन्म Today World News