[ad_1]
Share Market: ब्लैक मंडे के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की रौनक वापसी लौटी. सभी सेक्टोरल इंडेक्स में जमकर खरीदारी देखने को मिली, लेकिन क्या इसी के साथ हम कह सकते हैं कि शेयर मार्केट का बुरा दौर खत्म हो चुका है? ग्लोबल शेयर मार्केट में रिकवरी की यह रैली किनी टिकाऊ है? ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक ने इस पर चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी उम्मीदें मत बढ़ाइए! उन्होंने कहा कि बाजार में और 20 परसेंट गिरावट होने की संभावना है.

20 परसेंट गिरावट को लेकर फिंक की भविष्यवाणी
लैरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शेयर मार्केट में अभी और 20 परसेंट की गिरावट आ सकती है क्योंकि अमेरिकी टैरिफ को लेकर वहां की अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है. इसे लेकर निवेशकों में चिंता बनी हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में फिंक ने कहा, “मैंने जिन भी सीईओ से बात की, उनमें से ज्यादातर का कहना है कि हम शायद अभी मंदी के दौर में हैं.”
उन्होंने कहा कि टैरिफ के कारण चीजों की कीमतें बढ़ेगी, जिससे महंगाई बढ़ेगी. इसके बावजूद दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजमेंट फर्म के सीईओ ने कहा कि बुधवार को टैरिफ की घोषणा के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट शेयर बेचने का कारण नहीं, बल्कि यह लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए अनुकूल संभावनाएं भी प्रस्तुत करती हैं. हालांकि, इसका मतलब यह भी नहीं है हम यहां से 20 परसेंट और नीचे नहीं गिर सकते हैं.
मंगलवार को शेयर मार्केट में लौटी तेजी
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आई तगड़ी गिरावट से निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ. सेंसेक्स में करीब 4,000 अंकों की गिरावट आई और यह 71,500 अंक से नीचे चला गया. निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़क गया. वहीं, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही तेजी देखी गई. चौतरफा खरीदारी के बीच आलम यह रहा कि महज 10 सेकेंड में ही निवेशकों की 8.47 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई. मंगलवार को S&P 500 इंडेक्स में भी 0.9 परसेंट की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें:
चीन होगा बर्बाद या डूब जाएगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था? ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से किसे होगा ज्यादा नुकसान!
[ad_2]
अभी और 20 परसेंट गिरेगा शेयर मार्केट, आखिर क्यों ब्लैकरॉक ने कही ये बात?