in

विज्ञान या चमत्कार! फिर लौटे हजारों साल पहले धरती से खत्म हुए Dire Wolf – India TV Hindi Today World News

विज्ञान या चमत्कार! फिर लौटे हजारों साल पहले धरती से खत्म हुए Dire Wolf  – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
भेड़िये

वाशिंगटन: डायर वुल्फ हजारों साल पहले ही धरती से विलुप्त हो चुके हैं। लेकिन अब विलुप्त हो चुके ये भेड़िये आनुवंशिक रूप से रूपांतरित किए जा चुके हैं। ऐसे ही तीन भेड़िये अमेरिका में एक अज्ञात सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं। लुप्त प्रजातियों को वापस लाने के लिए काम कर रही एक कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है। 

ऐसे दिख रहे हैं भेड़ियों के शावक

कोलोसल बायोसाइंसेज के शोधकर्ताओं ने बताया है कि भेड़ियों के इन शावकों की उम्र तीन से छह महीने के बीच है, इनके लंबे एवं सफेद बाल हैं। शावकों के मांसल जबड़े हैं और इनका वजन लगभग 80 पाउंड है जो उनके वयस्क होने पर 140 पाउंड तक पहुंच जाएगा। डायर वुल्फ 10,000 वर्ष से अधिक समय पहले विलुप्त हो गए थे। 

भेड़ियों के शावक

Image Source : AP

भेड़ियों के शावक

जीवविज्ञानी ने क्या कहा?

बफेलो विश्वविद्यालय के जीवविज्ञानी विन्सेंट लिंच ने कहा कि ‘‘अब आप बस इतना ही कर सकते हैं कि किसी जीव को सतही तौर पर किसी और जीव जैसा बना दें’’, लेकिन विलुप्त प्रजातियों को पूरी तरह से पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता। लिंच इस शोध में शामिल नहीं थे। 

वैज्ञानिकों ने क्या किया

वैज्ञानिकों ने जीवाश्मों से प्राचीन डीएनए की जांच करके डायर वुल्फ के विशिष्ट लक्षणों के बारे में पता लगाया। शोधकर्ताओं ने ओहियो में खुदाई से मिले डायर वुल्फ के 13,000 साल पुराने दांत और इदाहो में मिले उसकी खोपड़ी के 72,000 साल पुराने टुकड़े का अध्ययन किया, जो संग्रहालय में रखे हैं। 

भेड़िया

Image Source : AP

भेड़िया

जीन में किया गया बदलाव

कोलोसल की मुख्य वैज्ञानिक बेथ शापिरो ने बताया कि इसके बाद वैज्ञानिकों ने एक जीवित ‘ग्रे वुल्फ’ की रक्त कोशिकाएं लीं और उन्हें 20 अलग-अलग जगहों पर आनुवंशिक रूप से रूपांतरित करने के लिए सीआरआईएसपीआर का इस्तेमाल किया। सीआरआईएसपीआर यानी ‘क्लस्टर्ड रेगुलरली इंटरस्पेस्ड शॉर्ट पैलिंड्रोमिक रिपीट्स’ जीन में बदलाव की तकनीक है। 

ऐसे पूरी हुई प्रक्रिया

शापिरो ने बताया कि वैज्ञानिकों ने उस आनुवंशिक सामग्री को एक घरेलू भेड़िये के अंडे की कोशिका में स्थानांतरित किया। इसके बाद भ्रूण को घरेलू भेड़िया सरोगेट (किराए की कोख) में स्थानांतरित किया गया। 62 दिनों के बाद आनुवंशिक रूप से बदलाव की तकनीक से रूपांतरित शावकों का जन्म हुआ जो डायर वुल्फ से मिलते-जुलते हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना ने दे दिए बांग्लादेश वापसी के संकेत, कहा ‘अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा, मैं आ रही हूं’

इजरायल ने आखिरकार गाजा में किया ‘खेला’, जो अब तक नहीं हुआ था वो कर ही दिया

 

Latest World News



[ad_2]
विज्ञान या चमत्कार! फिर लौटे हजारों साल पहले धरती से खत्म हुए Dire Wolf – India TV Hindi

iPhone यूजर्स सावधान! इन डेटिंग ऐप्स ने लीक कर दिए प्राइवेट फोटोज और मैसेज, रिपोर्ट में हुआ बड़ Today Tech News

iPhone यूजर्स सावधान! इन डेटिंग ऐप्स ने लीक कर दिए प्राइवेट फोटोज और मैसेज, रिपोर्ट में हुआ बड़ Today Tech News

गली क्रिकेट से शुरुआत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगी:  एमपी की शुचि का बीसीसीआई ने किया सिलेक्शन; श्रीलंका में लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करेगी – Mandla News Today Sports News

गली क्रिकेट से शुरुआत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगी: एमपी की शुचि का बीसीसीआई ने किया सिलेक्शन; श्रीलंका में लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करेगी – Mandla News Today Sports News