in

Hisar News: विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी आईडी बना ठगी का प्रयास, जिंदल ग्रुप के नाम से पोस्ट डाली, 50 हजार निवेश पर तीन दिन में पाएं 2.50 लाख रुपये Latest Haryana News

Hisar News: विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी आईडी बना ठगी का प्रयास, जिंदल ग्रुप के नाम से पोस्ट डाली, 50 हजार निवेश पर तीन दिन में पाएं 2.50 लाख रुपये  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अब सोशल मीडिया पर नामी लोगों के जरिये लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामले में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी आईडी बनाकर शातिरों ने ठगी का प्रयास किया। ठगों ने जिंदल ग्रुप के नाम से पोस्ट डाली है। ठगों ने लिखा है कि कंपनी में 50 हजार रुपये का निवेश करने पर 3 दिन में 2.50 लाख रुपये मिलेंगे। विधायक के पीए ललित शर्मा की शिकायत पर साइबर सेल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

ललित शर्मा ने बताया कि वह इंटरनेट पर निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के नाम से सर्च कर रहा था। इस दौरान सावित्री जिंदल के नाम से आईडी दिखाई दी, जिस पर विधायक सावित्री जिंदल की फोटो थी। उस आईडी पर पांच हजार फ्रेंड लिस्ट में दिखाई दे रहे हैं। साइबर अपराधी ने फर्जी आईडी बनाकर उस पर एक पोस्ट डाली हुई है। इसमें लिखा है कि हम जिंदल स्टील पावर, माईनिंग, ऑयल एंड गैस और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के सीएसआर पर निवेश कर रहे हैं। आप तीन दिनों में कमाई कर सकेंगे। न्यूनतम निवेश 50 हजार रुपये है। तीन दिन बाद 2.5 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह आपके लिए स्टील, बिजली, खनन, तेल, गैस और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ कमाई करने एवं जीवन बदलने वाला है। सावित्री जिंदल के नाम से ही इंटरनेट पर एक और फर्जी आईडी बनाई हुई है। उस आईडी पर भी विधायक की फोटो लगाई हुई है।

एडीजीपी, पूर्व डीसी के नाम पर बना चुकी फर्जी आईडी

#

इससे पहले 2023 में दो लोगों ने तात्कालिक एडीजीपी श्रीकांत जाधव की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। फेसबुक आईडी बनाकर संपर्क में आए लोगों को खुद को सीआरपीएफ में अधिकारी बताकर तबादला होने के बारे में कहता था। उन्हें फर्नीचर और अन्य सामान बेचने का झांसे देकर धोखाधड़ी करता था। इसी वर्ष हिसार के डीसी रहे व वर्तमान में झज्जर के डीसी प्रदीप दहिया के नाम पर फर्जी आईडी बनाई थी।

:::

विधायक सावित्री जिंदल के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी के स्क्रीन शॉटस मैंने पुलिस को दे दिए हैं। इसके अलावा दोनों फर्जी आईडी के यूआरआल नंबर भी दिए हैं। किसी साइबर ठग या गिरोह ने यह फर्जी आईडी बनाई है। सावित्री जिंदल के परिवार का नाम बड़ा नाम है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि किसी के साथ ठगी न हो। – ललित शर्मा, पीए, विधायक सावित्री जिंदल

[ad_2]
Hisar News: विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी आईडी बना ठगी का प्रयास, जिंदल ग्रुप के नाम से पोस्ट डाली, 50 हजार निवेश पर तीन दिन में पाएं 2.50 लाख रुपये

Hisar News: गांवों में पेयजल किल्ल्त, 25 करोड़ के टैंक से नहीं बुझी प्यास, एक हजार रुपये में खरीद रहे टैंकर  Latest Haryana News

Hisar News: गांवों में पेयजल किल्ल्त, 25 करोड़ के टैंक से नहीं बुझी प्यास, एक हजार रुपये में खरीद रहे टैंकर Latest Haryana News

चंडीगढ़ में सेक्टर 22 की बिल्डिंग में भीषण आग:  शोरूम की उपरी मंजिल पर था मेडिसन का काम; सामान जल कर राख – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सेक्टर 22 की बिल्डिंग में भीषण आग: शोरूम की उपरी मंजिल पर था मेडिसन का काम; सामान जल कर राख – Chandigarh News Chandigarh News Updates