[ad_1]
Apple Users: एप्पल यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है. अगर आप iPhone, iPad, Mac, Apple TV या Apple Vision Pro जैसे Apple के किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Apple यूज़र्स के लिए एक गंभीर सेफ्टी चेतावनी जारी की है.

क्या है पूरा मामला
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Apple डिवाइस में कई खतरनाक सेफ्टी खामियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस में घुस सकते हैं और आपका डेटा चुरा सकते हैं. इतना ही नहीं हैकर्स आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे प्राइवेसी पर भी गंभीर खतरा हो सकता है.
यह चेतावनी ‘CIVN-2025-0071’ नामक एडवायजरी में दी गई है जिसमें बताया गया है कि इन खामियों का असर iOS, macOS, iPadOS, Safari ब्राउज़र और अन्य Apple सॉफ्टवेयर्स पर हो सकता है. CERT-In ने यूज़र्स को तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी है.
किन यूज़र्स पर है खतरा
जानकारी के मुताबिक, यह चेतावनी न सिर्फ पर्सनल यूज़र्स बल्कि कंपनियों को भी ध्यान में रखते हुए जारी की गई है. सबसे ज्यादा उन यूजर्स को खतरा है जो एप्पल के पुराने वर्जन वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं.
iPhone और iPad: iOS व iPadOS वर्ज़न 18.4, 17.7.6, 16.7.11, 15.8.4 से पुराने वर्ज़न
Mac: macOS Sequoia 15.4, Sonoma 14.7.5, Ventura 13.7.5 से पहले के वर्ज़न
Apple TV: tvOS 18.4 से पहले के वर्ज़न
Apple Vision Pro: visionOS 2.4 से पुराने वर्ज़न
Safari ब्राउज़र: 18.4 से पहले के वर्ज़न
Xcode: 16.3 से पुराने वर्ज़न

हो सकते हैं ये नुकसान
इन खामियों के ज़रिए साइबर अपराधी आपके डिवाइस का दुरुपयोग कर सकते हैं. वे आपके प्राइवेट और फाइनेंशियल डेटा तक पहुंच सकते हैं, सिस्टम पर कंट्रोल पा सकते हैं या डिवाइस को पूरी तरह क्रैश कर सकते हैं.
क्या है बचने का उपाय
CERT-In ने सभी एप्पल यूजर्स को अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. Apple ने इन खामियों को ठीक करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. डिवाइस को अपडेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
iPhone/iPad: Settings > General > Software Update
Mac: System Settings > General > Software Update
Apple TV व अन्य डिवाइस: Settings में जाकर सिस्टम अपडेट विकल्प चुनें
साथ ही, ऑटोमैटिक अपडेट ऑन करने की सलाह भी दी गई है ताकि भविष्य में सभी सिक्योरिटी पैच समय पर इंस्टॉल हो सकें.
यह भी पढ़ें:
AI से बन सकता है फर्जी आधार कार्ड! जानें कैसे करें असली और नकली में पहचान
[ad_2]
Apple यूज़र्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी! फटाफट कर लें ये काम नहीं तो हो सकता है भारी