in

Google Chrome यूजर्स सावधान! नहीं किया ये काम तो चोरी हो जाएगा आपका डेटा, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

[ad_1]

Google Chrome: CERT-In ने गूगल क्रोम यूजर्स के डेस्कटॉप वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. ये खामियां इतनी खतरनाक हैं कि साइबर अपराधी आपके सिस्टम से आपका डेटा तक चुरा सकते हैं. ऐसे में आपको अपने गूगल क्रोम को तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए जिससे आपका डेटा पूरी तरह से सेफ रहे.

जानकारी के लिए बता दें कि CERT-In ने सभी यूज़र्स को सलाह दी है कि वे अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र को तुरंत नए वर्जन में अपडेट करें ताकि किसी भी साइबर हमले से बचाव किया जा सके.

क्या हो रही दिक्कत

CERT-In के मुताबिक, गूगल क्रोम के कुछ फीचर्स जैसे कि कस्टम टैब्स, इंटेंट्स, एक्सटेंशन, नेविगेशन, ऑटोफिल और डाउनलोड्स में सही तरह से कोडिंग न होने के कारण ये खामियां पाई गई हैं. अगर कोई यूज़र किसी खास तरीके से तैयार की गई वेबसाइट पर क्लिक करता है तो हैकर इन खामियों का फायदा उठाकर सिस्टम में मनचाहा कोड चला सकते हैं.

किन वर्जन पर असर पड़ा है?

यह समस्या लिनक्स के 135.0.7049.52 से पुराने वर्जन और विंडोज तथा मैकओएस के 135.0.7049.41/42 से पुराने वर्जन पर देखी गई है. इसका असर उन यूज़र्स पर भी हो सकता है जो अपने पर्सनल या ऑफिस कंप्यूटर पर क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. इससे डेटा चोरी के अलावा सिस्टम क्रैश या अस्थिरता की समस्या भी हो सकती है.

कैसे अपडेट करें गूगल क्रोम

गूगल क्रोम को अपडेट करना भी काफी आसान है.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम खोलें.
  • ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  • “Help” में जाएं और “About Google Chrome” पर क्लिक करें.
  • क्रोम खुद ही अपडेट चेक करेगा और अगर नया वर्जन उपलब्ध है तो डाउनलोड शुरू हो जाएगा.
  • अपडेट के बाद “Relaunch” पर क्लिक करें, जिससे ब्राउज़र दोबारा खुलेगा और सुरक्षा खामियों को ठीक कर देगा.
  • अब आपके ब्राउज़र में लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स एक्टिव हो जाएंगे और आप सुरक्षित तरीके से इंटरनेट ब्राउज़ कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:

#

Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4: मिड रेंज सेगमेंट में जानें कौन है ज्यादा बेहतर

[ad_2]
Google Chrome यूजर्स सावधान! नहीं किया ये काम तो चोरी हो जाएगा आपका डेटा, जानें पूरी जानकारी

#
2023 से चहल टीम इंडिया के लिए नहीं खेले:  भास्कर से बोले-खेल का मजा लेता हूं,किस टीम से खेल रहा इस पर नहीं सोचता Today Sports News

2023 से चहल टीम इंडिया के लिए नहीं खेले: भास्कर से बोले-खेल का मजा लेता हूं,किस टीम से खेल रहा इस पर नहीं सोचता Today Sports News

यूपी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए 5 करोड़:  चंडीगढ़ पुलिस नहीं कर पाई बरामदगी, करोड़ों लूट मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस रिमांड पर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

यूपी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए 5 करोड़: चंडीगढ़ पुलिस नहीं कर पाई बरामदगी, करोड़ों लूट मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस रिमांड पर – Chandigarh News Chandigarh News Updates