[ad_1]
Last Updated:
Indian Idol 15 Winner: इंडियन आइडल 15 का खिताब जीतने पर मानुषी घोष को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये मिले. जीत के बाद खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वो बॉलीवुड के किन एक्टर्स के साथ भविष्य में काम करने का सपना दे…और पढ़ें
अक्षय कुमार के रूटीन से डर गईं मानुषी घोष…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- मानुषी घोष ने इंडियन आइडल 15 जीता और 25 लाख रुपये जीते.
- मानुषी शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं.
- मानुषी ने अक्षय कुमार के रूटीन से डरकर कहा, ऐसा पति नहीं चाहिए.
नई दिल्ली : कोलकाता की सिंगर मानुषी घोष ने ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ जीतकर न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी हासिल की है. इस जीत से मानुषी और उनका परिवार बेहद खुश है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए गए इंटरव्यू में मानुषी ने अपने म्यूजिक जर्नी से लेकर आगे के प्लान्स तक खुलकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहती हैं.
इंडियन आइडल के मंच पर अक्षय कुमार के साथ हुए एक मजेदार पल को याद करते हुए मानुषी ने बताया, “मैं ट्रेडमिल पर चल रही थी और अक्षय सर से सवाल कर रही थी, तभी श्रेया घोषाल मैम ने मुझसे पूछा – क्या तुम्हें अक्षय सर जैसे पति चाहिए? अक्षय सर ने भी वही सवाल पूछा, तो मैंने कहा – पहले मुझे ये तो पता चले कि आप कैसे पति हैं! जब मैंने सुना कि वो 4 बजे उठते हैं, फीका खाना खाते हैं, तब मैंने साफ कहा – ऐसा पति मुझे नहीं चाहिए!”
कंगना रनौत से निडर सवाल
मानुषी ने अपने सफर में कंगना रनौत से भी दमदार सवाल पूछे. उन्होंने बताया, “लोग सोचते हैं कि कंगना से सवाल पूछना मुश्किल होगा, लेकिन उन्होंने हर सवाल का बहुत अच्छे से जवाब दिया. वो हमारे साथ बहुत प्यार से पेश आईं.”
मानुषी का कहना है कि वो बंगाली कलाकारों के साथ भी म्यूजिक वीडियो करना चाहती हैं. उन्होंने जीतू सेनगुप्ता, अनिर्बान भट्टाचार्य, और देव जैसे एक्टर्स के नाम लिए. उन्होंने ये भी कहा, “मैं सबसे पहले उत्तम कुमार का नाम लेने वाली थी, लेकिन अफसोस वो अब हमारे बीच नहीं हैं.”
[ad_2]
Indian Idol 15: अक्षय कुमार के रूटीन से डर गईं ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर, कहा- ‘नहीं चाहिए ऐसा…’


