in

नवरात्रि में अलग कमरे में रहने लगी दुल्हन, 9वें दिन पहुंचा दूल्हा, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन Haryana News & Updates

नवरात्रि में अलग कमरे में रहने लगी दुल्हन, 9वें दिन पहुंचा दूल्हा, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Panipat Latest News : पानीपत के समलखा शहर के एक गांव में नवरात्रि के दौरान दुल्हन अलग कमरे में रहने लगी. वह दिनभर अपने कमरे में बंद रहती थी और किसी से बात नहीं करती थी. 5 अप्रैल की शाम दुल्हन ने अपना व्रत खोला …और पढ़ें

Haryana News : हरियाणा के पानीपत में नवरात्रि का व्रत रखे नई नवेली दुल्हन ससुराल से फुर्र…

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में नवरात्रि का व्रत रखे नई नवेली दुल्हन शादी के महज 24 दिन बाद ही ससुराल से फुर्र हो गई. ससुराल से भागने से पहले उसने नवरात्र का व्रत खोला और घर के सदस्यों को खाना खिलाया. फिर रात में मास्क लगाकर बिना किसी को कुछ बताए बिना भाग निकली. जब दुल्हन नजर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू हुई. पूरी रात ससुरालीजन उसे ढूंढते रहे लेकिन पता नहीं चल सका. घटना पानीपत के समालखा कस्बे के एक गांव की है. बहू के कदम से ससुराल वाले हैरान रह गए. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस अब दुल्हन की तलाश में जुटी है.

पीड़ित दूल्हे ने बताया कि उसकी शादी 12 मार्च 2025 को पानीपत की ही युवती से हुई थी. शादी के बाद दुल्हन करीब 8 दिन तक मायके में रही. फिर ससुराल आई. ससुराल में पूरे परिवार की अच्छी तरह से सेवा करके सबका दिल जीत लिया. नवरात्रि में व्रत रखने की इच्छा जाहिर की. नवरात्र व्रत रखने के दौरान अचानक उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. दुल्हन व्रत रखने के लिए अलग कमरे में रहने लगी. फिर उसने घर के सदस्यों से बात तक करना बंद कर दिया. परिजनों को जब इसकी वजह पूछी तो तो उसने बताया कि मायके में भी वह ऐसे ही व्रत करती थी. ससुराल वालों ने उसकी यह जिद भी मान ली.

Indian Railways : पुष्पक विमान की तरह दौड़ी ट्रेन, 4 घंटे में भागी 400 KM, एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम

5 अप्रैल की शाम दुल्हन ने व्रत खोला. पीड़ित दूल्हे ने बताया कि पूरे घरवालों को खाना खिलाया. खाना खाकर परिजन सोने चले गए और कुछ अपने अन्य कामों में लग गए. जब दूल्हा रात में दुल्हन के कमरे में गया तो वह वहां नहीं मिली. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला. नई नवेली दुल्हन के लापता होने से सभी ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. थक-हारकर परिजनों ने समालखा थाने में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन की तलाश की जा रही है.

homeharyana

नवरात्रि में अलग कमरे में रहने लगी दुल्हन, 9वें दिन पहुंचा दूल्हा, और फिर..

[ad_2]

यूरोपीय बाजारों में गिरावट, जर्मनी का डैक्स इंडेक्स 10% टूटा:  यूके का FTSE 100 इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे, ट्रम्प के टैरिफ का असर Business News & Hub

यूरोपीय बाजारों में गिरावट, जर्मनी का डैक्स इंडेक्स 10% टूटा: यूके का FTSE 100 इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे, ट्रम्प के टैरिफ का असर Business News & Hub

Japan’s Nikkei sinks to 1-1/2-year low as bank shares tumble Today World News

Japan’s Nikkei sinks to 1-1/2-year low as bank shares tumble Today World News