in

ट्रंप ने टैरिफ को बताया ‘खूबसूरत’, बोले- यह एक तरह की दवा है, कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने टैरिफ को बताया ‘खूबसूरत’, बोले- यह एक तरह की दवा है, कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : PTI
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। ट्रंप ने ये टैरिफ उन देशों पर लगाया है जो अमेरिकी निर्यात पर उच्च टैरिफ लगाते हैं। शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ अमेरिकी नागरिकों ने पूरे देश में रैलियां निकाली। इन रैलियों का मकसद टैरिफ, कर्मचारियों की छंटनी, अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और मानवाधिकार समेत कई मुद्दों पर अपना विरोध जताने का है। ये प्रदर्शनकारी ट्रंप सरकार के कई कार्यकारी आदेशों के खिलाफ भी सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन के कदमों की आलोचना कर रहे हैं।

#

‘अमेरिका के लिए टैरिफ बहुत ही सुंदर चीज है’

इस बीच ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा है कि टैरिफ खूबसूरत चीज है। उन्होंने कहा, “चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारे पास बहुत बड़ा वित्तीय घाटा है। इस समस्या का समाधान केवल टैरिफ के जरिए हो सकता है, जो अब अमेरिका में अरबों डॉलर ला रहा है। वे पहले से ही प्रभावी हैं, और देखने में बहुत सुंदर हैं। इन देशों के साथ अधिशेष स्लीपी जो बिडेन के “राष्ट्रपतित्व” के दौरान बढ़ा है। हम इसे पलटने जा रहे हैं। किसी दिन लोगों को एहसास होगा कि टैरिफ, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, एक बहुत ही सुंदर चीज है।”

शेयर मार्केट की गिरावट पर दी सफाई

इससे पहले रविवार को एक बड़ा बयान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशी सरकारों को अमेरिकी टैरिफ (शुल्क) हटवाने के लिए “बहुत सारा पैसा” देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति से टैरिफ की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में आई अस्थिरता और शेयर मार्केट की गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टैरिफ एक तरह की दवा है और कई बार ‘कड़वे घूंट’ पीने पड़ते हैं। ट्रंप ने कहा कि भले ही इसका असर फिलहाल बाजार पर पड़ रहा हो, लेकिन यह अमेरिका की दीर्घकालिक सेहत के लिए जरूरी है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिकी शेयर बाजार में आ रही भारी गिरावट की कोई चिंता नहीं है। पिछले कुछ समय में अमेरिकी स्टॉक्स से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 500 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यू साफ हो चुकी है, लेकिन ट्रंप ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि कुछ भी नीचे जाए। लेकिन कई बार कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।”

कुछ दिन पहले ही दुनिया के देशों पर लगाया है टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। भारत के अलावा और जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया उनमें चीन, मलेशिया, कनाडा, पाकिस्तान, वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

ट्रंफ की टैरिफ बढ़ोतरी से भारत की हुई बल्ले-बल्ले, इस कारण अब होगी लाखों करोड़ की बचत

ट्रंप के नए टैरिफ से स्टील कंपनियों पर क्या पड़ेगा असर? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

#

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप ने टैरिफ को बताया ‘खूबसूरत’, बोले- यह एक तरह की दवा है, कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं – India TV Hindi

पंजाब-चंडीगढ़ में लू का यलो अलर्ट:  10 अप्रैल तक राहत नहीं, बठिंडा में तापमान 40 डिग्री के करीब, रात का पारा भी 20 से ऊपर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब-चंडीगढ़ में लू का यलो अलर्ट: 10 अप्रैल तक राहत नहीं, बठिंडा में तापमान 40 डिग्री के करीब, रात का पारा भी 20 से ऊपर – Punjab News Chandigarh News Updates

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा:  निफ्टी भी 4% टूटा, 21,950 पर आया; एशियाई बाजार 9% तक गिरे Business News & Hub

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा: निफ्टी भी 4% टूटा, 21,950 पर आया; एशियाई बाजार 9% तक गिरे Business News & Hub