in

Karnal News: नीलोखेड़ी में 19.73 करोड़ से बनेगी नई अनाज मंडी Latest Haryana News

Karnal News: नीलोखेड़ी में 19.73 करोड़ से बनेगी नई अनाज मंडी Latest Haryana News

[ad_1]

– दो करोड़ रुपये से बनेगी चहारदीवारी, किसानों को मिलेगा लाभ

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

नीलोखेड़ी। मनक माजरा-पूजम गांव के पास 23.5 एकड़ भूमि पर नई आधुनिक अनाज मंडी बनेगी। जिस पर प्रस्तावित लागत 19.73 करोड़ रुपये आएगी। इसकी चहारदीवारी पर ही दो करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। इसका फायदा नीलोखेड़ी के साथ-साथ करनाल के भी निकटवर्ती गांवों के किसानों को होगा।

नीलोखेड़ी में अनाज मंडी के नाम पर पर्चेज सेंटर ही है, जो काफी छोटा है। वहां न तो आढ़तियों के लिए पर्याप्त दुकानें हैं और न ही किसानों के लिए सुविधा, जबकि नीलोखेड़ी शहर के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के हजारों किसान यहां से जुड़े हैं। नीलोखेड़ी के लोगों की लंबे समय से मांग भी थी। राजनीतिक प्रयासों के बाद यहां नई अनाज मंडी को हरियाणा सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है, इसके लिए प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दे दी है।

मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र सिंह ने बताया कि नीलोखेड़ी की नई अनाज मंडी आधुनिक होगी। इसके लिए मनक माजरा और पूजम से करीब 23.5 एकड़ भूमि को खरीद लिया गया है। बजट भी सरकार ने मंजूर कर आवंटित कर दिया है। इसकी चहारदीवारी पर दो करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय किए जाएंगे। अब निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि मंडी का निर्माण 19.73 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होगा। सितंबर 2026 तक मंडी का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।

कार्यकारी अभियंता विजेंद्र सिंह ने बताया कि नव निर्मित अनाज मंडी में 20 गुणा 50 फुट की 110 दुकानें होंगी। 15 गुणा 37 की 43 दुकानें बनाई जाएंगी। 26 बूथ भी बनाए जाएंगे। 10 गुणा 10 के छोटे छोटे क्योस्क बनाए जाएंगे। जिससे आढ़तियों के साथ-साथ अन्य छोटे बड़े व्यापारियों को भी मंडी में कारोबार का मौका मिल सके।

नीलोखेड़ी की यह नई अनाज मंडी कई मायनों में अहम होगी। इससे एक बड़ा एरिया तो जुड़ेगा ही, इसे फोरलेन रोड से जीटी रोड से भी जोड़ा जाएगा, ताकि किसानों और व्यापारियों को आवागमन में सुविधा हो सके। दुकानों के तैयार होने के बाद नियमानुसार उनकी नीलामी होगी। उसके बाद दुकानों को आवंटित कर दिया जाएगा। निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।

– विजेंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड करनाल

[ad_2]
Karnal News: नीलोखेड़ी में 19.73 करोड़ से बनेगी नई अनाज मंडी

Karnal News: श्री सेवा समिति आश्रम में हुआ कंजकों का पूजन Latest Haryana News

Karnal News: श्री सेवा समिति आश्रम में हुआ कंजकों का पूजन Latest Haryana News

Stock Market Crash: ‘मुझे 1987 के ब्लैक मंडे की याद आ रही’, जानें भारत को लेकर क्या बोले अर्थशास्त्री शरद कोहली  Latest Haryana News

Stock Market Crash: ‘मुझे 1987 के ब्लैक मंडे की याद आ रही’, जानें भारत को लेकर क्या बोले अर्थशास्त्री शरद कोहली Latest Haryana News