
[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर आएंगे। हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जबकि यमुनानगर में पावर स्टेशन को जनता को समर्पित करेंगे। हालांकि प्रदेश में 22 जिले हैं, लेकिन संगठन के हिसाब से भाजपा ने 27 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल रोहतक में पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक चल रही है। बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा, कृष्णलाल पंवार, श्याम सिंह राणा के अलावा दूसरे मंत्री व विधायक पहुंचे। साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी भी आए हैं। करीब 12 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक में पहुंचे, जहां उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने किया। साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सुभाष बराला भी मौजूद रहे। बैठक में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की पीएम मोदी के दौरे के दौरान होने वाली जनसभाओं को लेकर ड्यूटी तय की जाएगी।

[ad_2]
VIDEO : पीएम मोदी के दौरे को लेकर बैठक, रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश कार्यालय