in

Fatehabad News: कचरा निस्तारण को लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने किया निरीक्षण, अगले माह तक निपटाने के दिए निर्देश Latest Haryana News

Fatehabad News: कचरा निस्तारण को लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने किया निरीक्षण, अगले माह तक निपटाने के दिए निर्देश  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। नगर परिषद अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर बीघड रोड पर बने कचरा संग्रह स्थल का निरीक्षण किया। इसमें कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, जेई राजेश भांभू, स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम इंचार्ज कुमार सौरभ मौजूद रहे। टीम ने कचरा निस्तारण को लेकर लगाए गए प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करीब 35 फीसदी काम पूरा हुआ मिला।

Trending Videos

नगर परिषद के अधिकारियों ने एजेंसी को अगले माह तक काम निपटाने के निर्देश दिए। वहीं एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण कचरा निस्तारण में ज्यादा समय लग रहा है। अधिकारियों ने निस्तारण के बाद बनी खाद किसानों को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। एजेंसी को कहा गया कि निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए ताकि संग्रह स्थल खाली हो सके। फिलहाल नगर परिषद ने करीब 35 हजार टन कचरा निस्तारण का डिंग पावर मैन एजेंसी को ठेका दे रखा है।

485 रुपये प्रति टन के हिसाब से हो रहा है निस्तारण

नगर परिषद ने बीघड रोड पर बने कचरा संग्रह स्थल के निस्तारण के लिए एजेंसी को 485 रुपये प्रति टन के हिसाब से ठेका दे रखा है। करीब चार साल से यहां पर कचरा जमा हो रहा था।

रोजाना 30 से 35 टन कचरा निकल रहा

शहर से रोजाना 30 से 35 टन कचरा निकल रहा है। नगर परिषद ने पिछले साल डोर टू डोर कचरा उठान को लेकर ठेका दिया था। एजेंसी को उठान के साथ-साथ निस्तारण भी करना है। एजेंसी को 1685 रुपये प्रति टन के हिसाब से ठेका दे रखा है। ये ठेका 5 मई को खत्म हो गया था। नए ठेके की प्रक्रिया में अड़चन के चलते ही इसे ही बार-बार बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल नए कचरे का डोर टू डोर उठान कर एजेंसी को ही निस्तारण करना है।

उपप्रधान ने शहर में डंपिंग प्वाइंट खत्म करने के दिए निर्देश

नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा ने सिटी इंचार्ज कुमार सौरभ के साथ बैठक की। उपप्रधान ने सिटी इंचार्ज को निर्देश दिए कि शहर के फव्वारा चौक, जवाहर चौक और हिसार-सिरसा रोड पर बने कचरा डंपिंग प्वाइंट को खत्म करवाएं और यहां पर जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखवाए जाएं।

कचरा संग्रह स्थल पर एजेंसी द्वारा निस्तारण किया जा रहा है। एजेंसी के काम को लेकर निरीक्षण किया गया है। एजेंसी को निर्देश दिए गए है कि अगले माह तक निस्तारण का काम निपटाएं।

– अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता

[ad_2]
Fatehabad News: कचरा निस्तारण को लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने किया निरीक्षण, अगले माह तक निपटाने के दिए निर्देश

Bhiwani News: अब नरेंद्र बिजारणिया होंगे भिवानी के पुलिस अधीक्षक Latest Haryana News

Bhiwani News: अब नरेंद्र बिजारणिया होंगे भिवानी के पुलिस अधीक्षक Latest Haryana News

Jind News: हड़ताल कर रहे 76 एनएचएम कर्मियों ने किया रक्तदान  Latest Haryana News

Jind News: हड़ताल कर रहे 76 एनएचएम कर्मियों ने किया रक्तदान Latest Haryana News