in

Financial Crisis के समय अपना Credit Score बिगड़ने से कैसे बचाएं? ये टिप्स आएंगे काम – India TV Hindi Business News & Hub

Financial Crisis के समय अपना Credit Score बिगड़ने से कैसे बचाएं? ये टिप्स आएंगे काम – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PIXABAY क्रेडिट स्कोर

किसी भी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट आ सकता है। अचानक जॉब चले जाने, मेडिकल इमरजेंसी, महंगाई, बच्चों के खर्चे.. जैसे कई ऐसे कारण हो सकते हैं, जिनसे पैसों की तंगी आ सकती है। ऐसी स्थिति में अपने लोन्स की ईएमआई को भरना और क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना भी मुश्किल हो जाता है। परिणामस्वरूप व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बिगड़ जाता है। एक बार अगर क्रेडिट स्कोर बिगड़ जाए तो इसे फिर से ठीक होने में वक्त लगता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो अपने क्रेडिट स्कोर को बिगड़ने से बचा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड का मिनिमम पेमेंट जरूर करें

वित्तीय संकट के समय आपको अपने सभी क्रेडिट कार्ड पर कम से कम मिनिमम बिल का पेमेंट कर देना चाहिए। इससे आपको क्रेडिट स्कोर को बचाए रखने में मदद मिलेगी। बता दें कि किसी भी क्रेडिट कार्ड बिल में दो राशि होती है। पहला- पूरा बिल होता है। दूसरा – न्यूनतम बिल होता है। इसका भुगतान करके आप लेट फीस से बच सकते हैं। 

बार-बार लोन के लिए आवेदन न करें 

वित्तीय संकट को टालने के लिए अगर आप पर्सनल लोन के लिए बार-बार आवेदन कर रहे हैं तो इससे आपको बचना चाहिए। आप जितने भी बैंक और एनबीएफसी कंपनियों में लोन के लिए आवेदन करेंगे, तो उतनी ही बार बैंकों द्वारा आपकी क्रेडिट रिपोर्ट निकाली जाएगी और आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाएगा। 

बैंकों से बात करें 

अगर आप वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं तो इसकी सूचना आपको लोन देने वाली कंपनी को जरूर देनी चाहिए। वित्तीय संकट के समय कंपनियां भी आपकी सहायता करने के लिए तैयार रहती है। आपको कुछ महीनों के लिए किस्त के भुगतान से भी छूट मिल सकती है। 

पहले जरूरी पेमेंट करें 

वित्तीय संकट के समय आपकी सैलरी आने पर सबसे पहले ईएमआई आदि का भुगतान पहले कर देना चाहिए, जिससे आप पर बैंक द्वारा कोई लेट फीस आदि नहीं लगाई जाए। साथ ही कोशिश करें कि गैर-जरूरी खर्चें कम से कम हों।

Latest Business News



[ad_2]
Financial Crisis के समय अपना Credit Score बिगड़ने से कैसे बचाएं? ये टिप्स आएंगे काम – India TV Hindi

जगराओं में कनाडा से आई महिला के घर चोरी:  नौकरानी ने गेहूं और सोने की बालियां चुराईं, मालिक रिश्तेदार के घर गई थी – Jagraon News Today World News

जगराओं में कनाडा से आई महिला के घर चोरी: नौकरानी ने गेहूं और सोने की बालियां चुराईं, मालिक रिश्तेदार के घर गई थी – Jagraon News Today World News

Bangladeshi court sends 70 pro-Awami League lawyers to jail Today World News

Bangladeshi court sends 70 pro-Awami League lawyers to jail Today World News