[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। निर्वाचन आयोग की ओर से हरियाणा विधान सभा चुनाव की तिथियों का एलान होते ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। दावेदारों ने टिकट के लिए दौड़-धूप शुरू कर दी है। अभी किसी भी पार्टी ने जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर अपनी चुनावी रणनीति के पत्ते नहीं खोले हैं, ऐसे में किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, इसके लिए कयास लगाने का सिलसिला तेज हो गया है। दावेदारों ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालयों पर डेरा डाल दिया है।
हरियाणा में पिछला विधान सभा चुनाव 21 अक्तूबर 2019 को हुआ था। इसमें करनाल जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों में से तीन करनाल, घरौंडा और इंद्री में भाजपा के प्रत्याशी जीते थे। कांग्रेस को एक सीट असंध पर विजय मिली थी लेकिन नीलोखेड़ी पर स्वतंत्र उम्मीदवार को विजयश्री हासिल हुई थी। इस बाद पहली अक्तूबर में चुनाव होने हैं। वहीं मुख्य राजनीतिक दल अपनी तैयारियां पहले ही शुरू कर चुके हैं।
भाजपा व कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तो चुनाव सभाओं का भी श्रीगणेश कर चुकी है। अभी किसी भी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी नहीं की है। भाजपा और कांग्रेस पिछले एक महीने से जनता की राय मांगी जा रही है। कार्यकर्ताओं के सुझाव के आधार पर इस बार प्रत्याशियों को टिकट देने की तैयारी की जा रही है लेकिन ये तैयारी अभी पूरी नहीं हुई थी कि अचानक चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। सियासी संगठनों के पास भी अब अधिक समय नहीं बचा है।
शुक्रवार को जैसे ही चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया है, तभी से टिकट के दावेदारों की दौड़ लगा दी है। जितने भी दावेदार हैं, वह दिल्ली में अपनी पार्टियों को मुख्यालय पहुंच चुके हैं। खास बात तो ये है कि भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों से सभी सीटों से कई कई दावेदारों के नाम चुनावी फिजा में हैं। कई तो महीनों से समाजसेवा में भी जुटे हैं।
शांतिपूर्ण माहौल में कराया जाएगा चुनाव : उत्तम सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी बोले, आचार संहिता का सख्ती से होगा पालन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण हरियाणा प्रदेश सहित करनाल जिला में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार एक अक्तूबर 2024 को चुनाव होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्तूबर को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसका सभी को सख्ती से पालन करना होगा।
करनाल जिला की पांच विधानसभा सीट करनाल, घरौंडा, इन्द्री, असंध व नीलोखेडी के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। एक अक्तूबर को मतदान होगा। चार अक्तूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिले में किसी भी उम्मीदवार को पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले हर खर्च की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। उम्मीदवार जाति और धर्म के आधार पर वोट डालने की अपील न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे वाली सभी पार्टियों व उम्मीदवारों को चुनाव कैंपेन के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
विस सीट पार्टी विजयी कुल वोट दूसरे नंबर पर रहे पार्टी कुल वोट
करनाल भाजपा मनोहर लाल 79906 त्रिलोचन सिंह कांग्रेस 34718
नीलोखेड़ी स्वतंत्र धर्मपाल गोंदर 42979 भगवानदास कबीरपंथी भाजपा 40757
इंद्री भाजपा राम कुमार कश्यप 54221 राकेश कंबोज स्वतंत्र 46790
घरौंडा भाजपा हरविंद्र कल्याण 67209 अनिल कुमार कांग्रेस 49807
असंध कांग्रेस शमशेर सिंह गोली 32114 नरेंद्र सिंह बसपा 30411
किस खंड में कितने मतदाता
खंड मतदाता
नीलोखेड़ी 232263
इंद्री 216243
करनाल 256267
घरौंडा 237400
असंध 240539
कुल 1182712
लिंग नीलोखेड़ी इंद्री करनाल घरौंडा असंध कुल
पुरुष 120807 112602 132430 125028 126127 616994
महिला 111456 103641 123837 112372 114412 565718
[ad_2]
Karnal News: चुनावी सरगर्मियां तेज, दावेदारों का दिल्ली में डेरा