in

‘छावा’ ने 52वें दिन तोड़े 10 रिकॉर्ड, विक्की कौशल की फिल्म ने रचा इतिहास! Latest Entertainment News

‘छावा’ ने 52वें दिन तोड़े 10 रिकॉर्ड, विक्की कौशल की फिल्म ने रचा इतिहास! Latest Entertainment News

[ad_1]

Chhaava Box Office Collection Day 52: विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा सिनेमाहॉल में एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म ने थिएटर्स में 50 दिनों का शानदार सफर पूरा कर लिया है और अब फिर से नए सिरे से रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर चुकी है. 

सलमान खान की सिकंदर की रिलीज के बीच छावा के फैंस अभी भी सिनेमाहॉल की तरफ रुख कर रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म की कमाई अभी भी जारी है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 52वें दिन कितनी कमाई की है और फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है. साथ ही, ये भी जानते हैं कि फिल्म ने आज कौन सी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 7 हफ्तों में हिंदी और तेलुगु मिलाकर 609.87 करोड़ रुपये कमाए. इसमें तेलुगु वर्जन से हुई कमाई सिर्फ 3 हफ्तों की है क्योंकि छावा हिंदी वर्जन के रिलीज के 4 हफ्ते बाद तेलुगु में रिलीज हुई थी.

50वें और 51वें दिन फिल्म की कमाई 55 लाख और 90 लाख हुई. यानी फिल्म ने कल तक 611.32 करोड़ रुपये कमा लिए थे. अब आज की कमाई पर नजर डालें तो 5:35 बजे तक 81 लाख कमा लिए हैं और फिल्म की टोटल कमाई 612.11 करोड़ रुपये हो चुकी है.

छावा ने आज तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड

छावा ने रिलीज के 52वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इनमें से कुछ फिल्मों की तो 8वें हफ्ते की टोटल कमाई छावा की आज की कमाई से कम है. तो नीचे नजर डालते हैं कि छावा ने आज किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

  • गदर 2- 55 लाख (8वें हफ्ते की पूरी कमाई)
  • आरआरआर- 80 लाख (8वें हफ्तें में हिंदी वर्जन से पूरी कमाई)
  • एनिमल- 20 लाख (52वें दिन की कमाई)
  • जवान- 13 लाख (52वें दिन की कमाई)
  • पुष्पा 2- 45 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुई कमाई)
  • स्त्री 2- 90 लाख (52वें दिन की कमाई)
  • पठान- 20 लाख (52वें दिन की कमाई)
  • कल्कि- 6 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुई कमाई)
  • बाहुबली 2- 1.4 करोड़ (8वें हफ्ते में हुई हिंदी से कमाई जिसे 8वें हफ्ते की शुरुआत के दो दिनों में ही छावा पीछे कर चुकी है)
  • 2.0- 3 लाख (8वें हफ्ते की कुल कमाई)

छावा के बारे में

संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है. अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में दिखे हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे बनाने में 130 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

और पढ़ें: ‘सिकंदर’ हो रही फ्लॉप, फिर भी सलमान की फिल्म ने बनाया 8वें दिन बड़ा रिकॉर्ड!



[ad_2]
‘छावा’ ने 52वें दिन तोड़े 10 रिकॉर्ड, विक्की कौशल की फिल्म ने रचा इतिहास!

TTP ने पेशावर में 5 लोगों की हत्या करके कहा-“भारत-अमेरिका से हमारी कोई दुश्मनी नहीं, एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान” – India TV Hindi Today World News

TTP ने पेशावर में 5 लोगों की हत्या करके कहा-“भारत-अमेरिका से हमारी कोई दुश्मनी नहीं, एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान” – India TV Hindi Today World News

Jacqueline Fernandez’s mother Kim Fernandez passes away Latest Entertainment News

Jacqueline Fernandez’s mother Kim Fernandez passes away Latest Entertainment News