in

हरियाणा में पूर्व सरपंच पति की हत्या: नशे में बेटे को पीट रहा था, मां ने बचाने के लिए सिर में डंडा मारा – Narnaund News Latest Haryana News

[ad_1]

घर में चारपाई पर पड़ा पूर्व सरपंच का शव।

हरियाणा के हिसार में गुरुवार रात पत्नी ने पूर्व सरपंच पति की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। घटना नारनौंद कस्बे के थुराना गांव की है। पूर्व सरपंच नशे की हालत में बेटे को पीट रहा था। मां ने बेटे को बचाने के लिए पति का हमला किया। नारनौंद थाना पुलिस ने

.

थुराना गांव निवासी साक्षी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह CA का कोर्स कर रही है। हम 4 बहनें और एक भाई है। 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे उसके पिता पूर्व सरपंच राममेहर (45) शराब के नशे में आए। उन्होंने आते ही उसके 13 वर्षीय भाई गौरव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

शोर सुनकर बहनों ने भाई को छुड़ाने का प्रयास किया तो पिता ने उन्हें भी डंडे से पीटा। पिता बार-बार यही कह रहे थे कि मैं आज गौरव को नहीं छोड़ूंगा।

हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे पूर्व सरपंच के परिवार के लोग।

मां ने सिर में डंडा मारा

साक्षी ने आगे बताया कि पिता ने गौरव से मारपीट करने बंद नहीं की तो उसकी मां राजेश डंडा उठाकर लाई। उन्होंने पिता के सिर में डंडे से वार किया। डंडा लगने के बाद उसके पिता चारपाई पर गिर गए और कुछ-कुछ बड़बड़ाते रहे। कुछ देर बाद पिता ने बोलना बंद कर दिया। जब उन्होंने पिता को संभाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।

पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन।

पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन।

बेटी बोली- भाई को बचाते हुए हादसा हुआ

इसके बाद राममेहर को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया। साक्षी ने पुलिस को बताया कि पिता राममेहर की मौत मां राजेश के सिर में डंडा मारने से हुई। यह भाई को बचाते हुए एक तरह का हादसा हुआ है।​​​​

नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामले की रात को सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Families of hostages in Gaza hope cease-fire talks will end their nightmare Today World News

Families of hostages in Gaza hope cease-fire talks will end their nightmare Today World News

पलवल में बेसहारों का सहारा बने विक्रम सिंह:  76 की उम्र में आपदाओं से नहीं हटते पीछे, 55 हजार लोगों की आंखों करा चुके इलाज – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में बेसहारों का सहारा बने विक्रम सिंह: 76 की उम्र में आपदाओं से नहीं हटते पीछे, 55 हजार लोगों की आंखों करा चुके इलाज – Palwal News Latest Haryana News