in

देश में लागू हो गया नया वक्फ कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दे दी मंजूरी – India TV Hindi Politics & News

देश में लागू हो गया नया वक्फ कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दे दी मंजूरी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
वक्फ बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यह विधेयक अब कानून में बदल गया है। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में इसी हफ्ते इस विधेयक को पारित किया गया था। इस विधेयक के बारे में सरकार ने दावा किया है कि इससे देश के गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों एवं इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधाार लाने में काफी मदद मिलेगी। लोकसभा में यह विधेयक बुधवार देर रात जबकि राज्यसभा में यह गुरुवार देर रात पारित हुआ था। इसी के साथ संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान

वहीं दूसरी तरफ वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड का कहना है कि इस विधेयक के खिलाफ अगले सप्ताह से बोर्ड देशव्यापी आंदोलन चलाएगा। इसके लिए कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, ‘वक्फ संशोधन बिल को लेकर उसकी तरफ से कानूनी लड़ाई और सड़क पर दोनों तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए अगले सप्ताह से देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन करके गृहमंत्री और राष्ट्रपति तक ज्ञापन पहुंचाए जाएंगे।’

देशभर में चलाया जाएगा अभियान

बोर्ड ने कहा, ‘Save Waqf, Save the constitution’ नाम से इस अभियान को चलाया जाएगा। इसके तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, मल्लपपुरम, पटना, रांची, मलेरकोटला और लखनऊ जैसे शहरों में बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। इसकी शुरुआत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के प्रोग्राम से की जाएगी। इसके पहले चरण का कार्यक्रम बकरा ईद तक होगा।’ बोर्ड ने युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा इस प्रदर्शन में हिस्सा लें और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें।

Latest India News



[ad_2]
देश में लागू हो गया नया वक्फ कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दे दी मंजूरी – India TV Hindi

SRH vs GT: हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम, पढ़ें Pitch Report – India TV Hindi Today Sports News

SRH vs GT: हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम, पढ़ें Pitch Report – India TV Hindi Today Sports News

Financial Tips : आपको भी बनना है अमीर तो ये 7 फॉर्मूले आएंगे बड़े काम – India TV Hindi Business News & Hub

Financial Tips : आपको भी बनना है अमीर तो ये 7 फॉर्मूले आएंगे बड़े काम – India TV Hindi Business News & Hub